WEST BENGAL-उमंग-उत्साह से मनी अक्षय तृतीया
बड़ाबाजार में सुबह से ही पतंगबाजी की रही धूम, घरों से लेकर मन्दिरों व्यवसायिक क्षेत्रों में पूजा-अर्चना
कोलकाता
Updated: May 04, 2022 03:17:20 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर सहित पूरे प्रदेश में अक्षय तृतीया मंगलवार को उमंग-उत्साह के साथ मनाई गई। घरों से लेकर मन्दिरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में पूजा-अर्चना की गई। बाजारों में सुबह से चहल पहल रही। लोग नए नए परिधानों में सजे धजे दिखाई दिए। अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के अवतार परशुराम जयंती मनाई गई।बड़ाबाजार में सत्यनारायण पार्क के निकट स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में नारायण भगवान को परशुराम के रूप में सजाया गया। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण जहां बड़ी संख्या में नए प्रतिष्ठानों का उदघाटन हुआ तो वहीं अच्छे लग्न होने के कारण बड़ी संख्या में विवाह भी हुए। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया का पर्व खाने, खरीददारी करने के अलावा पतंगबाजी के लिए भी मशहूर है। बड़ाबाजार में मंगलवार सुबह से ही आसमान रंग बिरंगी पतंगों से पटा दिखाा। सुबह बारिश ने कुछ देर पतंग उत्सव में खलल डाला लेकिन पतंगबाजी के शौकीन बच्चों, वयस्क तथा महिलाओं ने इसे दरकिनार करते हुए छतों पर सुहाने मौसम का आनंद उठाते हुए देर शाम तक जमकर पतंगबाजी की।
गेहूं बाजरा का खीचड़ा
बच्चे इस दिन इमली के पानी के साथ गेहूं बाजरा का खीचड़ा खाने और पतंग उड़ाने में व्यस्त रहे। इससे पहले अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर अर्थात द्वितीया की शाम प्रवासी राजस्थानियों ने अपने घरों में नए घड़ों, मटकियों की पूजा की तथा रात के भोजन में पारम्परिक मोठ बाजरा का खीचड़ा बनाया।
उधर अक्षय तृतीया पर श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सामाजिक संस्था सालासर बालाजी सेवक वृंद (बांधाघाट) की ओर से सैकड़ों श्रद्धालुओं में सुबह से शीतल पेय, जूस, छाछ, नींबु पानी आदि का वितरण हुआ। सबसे पहले प्रसाद स्वरुप ये पेय बाबाश्याम सहित अन्य देवी देवताओं को भोग स्वरुप अर्पित किए गए। सेवक वृंद परिवार के संस्थापक, संरक्षकों व सहयोगियों के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र सरावगी, मनोज भरतिया, सचिता सरावगी, ममता भुवालका सहित मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल का सहयोग रहा। तीन दशक पुरानी यह संस्था शिक्षा, चिकित्सा, अन्न दान सहित विविध सेवा प्रकल्पों में संलिप्त है।

WEST BENGAL-उमंग-उत्साह से मनी अक्षय तृतीया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
