WEST BENGAL ....रण बीच चौकड़ी भर-भर कर, चेतक बन गया निराला था
राजस्थान परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती, वीररस कविताओं, जयकारों से गूंजा महाराणा प्रताप उद्यान, राजस्थान परिषद, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का संयुक्त आयोजन
कोलकाता
Published: June 02, 2022 11:20:35 pm
BENGAL NEWSकोलकाता। ....रण बीच चौकड़ी भर-भर कर, चेतक बन गया निराला था समेत कई वीर रस कविताओं, जयकारों के साथ गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। राजस्थान परिषद, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन हुआ। राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने प्रताप की वीरगाथा वाली कालजयी कविताएं सुनाने के साथ देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान शेक्सपीयर सरणी स्थित महाराणा प्रताप उद्यान परिसर महाराणा प्रताप और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।शेक्सपीयर सरणी स्थित महाराणा प्रताप उद्यान में महाराणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के सामने (चितरंजन एवेन्यू एवं महाराणा प्रताप सरणी क्रासिंग) स्थित बड़ी मूर्ति पर भी जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराणा अपने समय के महानतम राष्ट्रवादी राजनयिक थे।आयोजन में परिषद के जगदीशचंद्र एन. मूंधडा़, भागीरथ चांडक, अमित मूंधडा़, ओमप्रकाश जोपट, श्यामसुंदर काबरा, हरिरतन चांडक, रामाकिशन कासट, शिवभगवान लढा, विजय बियानी, वासुदेव करवा, दीनदयाल जाजू, गोविंद जैथलिया, अजित बछावत, प्रकाश पारख, विश्वनाथ चांडक, घनश्याम शुगला, विष्णु स्वरुप मितल, बेगराज गोयल व अन्य उपस्थित रहे। क्षत्रिय समाज के संरक्षक जयप्रकाश सिंह, अध्यक्ष शेखर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, दिनेश सिंह, चंद्रिका सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह, टीटू सिंह के साथ राजस्थान परिषद से जुड़ी अनेक परिषदों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। प्रात:भ्रमण करने वाले विक्टोरिया मेमोरियल, मिंटो पार्क, सफारी पार्क, एग्री होरटीकल्चर सोसाइटी गार्डन आदि स्थानों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। संचालन राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने किया।

WEST BENGAL ....रण बीच चौकड़ी भर-भर कर, चेतक बन गया निराला था
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
