WEST BENGAL-पुण्य लाख करो, पाप का फल भोगना पड़ेगा
रामसेवा समिति ट्रस्ट का तीन दिवसीय सत्संग समारोह संपन्न
कोलकाता
Published: June 21, 2022 10:54:05 am
BENGAL NEWS-कोलकाता. अगर हम यह सोचते हैं कि बहुत दान पुण्य करते हैं इतना पूजा पाठ करते हैं तो अगर थोड़ा पाप हो भी गया तो क्या हुआ? यह गलत धारणा है। हमें पुण्य का फल तो मिलेगा लेकिन हमें पाप का फल भी भोगना पड़ेगा। इससे नहीं बच सकते। पंडित शंभू शरण लाटा ने यह बात कही।रामसेवा समिति ट्रस्ट की हरदत्त राय चमडय़िा रोड स्थित समिति सभागार में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग समारोह के समापन पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। लाटा ने कहा कि जीवन में अगर कोई अप्रत्याशित घटना घटित हो तो समझना चाहिए कि इसके पीछे निश्चित ही कोई कारण है। यह याद रखने की जरूरत है कि कुछ भी अकारण नहीं होता और सदन कसाई की कथा से यह भी स्पष्ट होता है कि पाप अगर अनजाने में भी हुआ हो तो भी उसकी सजा मिलनी है। उन्होंने ...जब जीवन दुख से घबराए कोई बात समझ मे न आए तब करके भरोसा परम पिता का तुम राम शरण में आ जाना... जैसे भजन के जरिए श्रद्धालुओं को भक्ति की गंगा में डुबकी लगवाई।
-----समिति को सेवा का पर्याय बताया
उन्होंने समिति के शिक्षा, स्वास्थ्य, साधना से गोसेवा की प्रशंसा कर समिति को सेवा का पर्याय बताया। घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि समिति की ओर से 15 जून को समिति सभागार में 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। ध्यान फाउंडेशन चाकुलिया में संचालित गोशाला में हजारों गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था सहित समिति द्वारा अनेक स्कूलों व मंदिर आदि के जीर्णोद्धार चल रहा है। समिति के संरक्षक गोविंद राम ढाणैवाल ने धन्यवाद ज्ञापन जबकि रोशनलाल अग्रवाल ने संचालन किया। इंद्रसेन जिंदल, घनश्याम दास गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद धनानिया, रतनलाल गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, अनिल कुमार बैद, राजकुमार मित्तल, नरेश कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, रवीन्द्र कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार बंसल, ईश्वर जमालपुरिया, किशन गुप्ता, बसंत गोयनका का सहयोग रहा।-

WEST BENGAL-पुण्य लाख करो, पाप का फल भोगना पड़ेगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
