WEST BENGAL-रैगिंग से परेशान छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
बांकुड़ा की घटना
कोलकाता
Published: June 26, 2022 04:04:45 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता। बांकुड़ा जिले में एक छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त सुप्रकाश बेरा के रूप में हुई जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झालदा थानांतर्गत थानेश्वर ग्राम का था। वह विधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता स्वदेश कांति बेरा का आरोप है कि तृतीय वर्ष के छात्र सुप्रकाश को शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उसके बाल तक काट देते थे। सुप्रकाश ने कई बार उन्हें ये सारी बातें बताई थीं। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इन सब चीजों से मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया है कि आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज अस्पताल भेज मामले की जांच कर रही है। मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस मृतक के सहपाठियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला है। इस बात को भी खंगाला जा रहा कि यह कहीं दुर्घटना तो नहीं या यह हत्या का मामला तो नहीं है। मृतक के परिजनों का कहना है कि कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती होने के बाद से ही सुप्रकाश बेहद तनाव में था। सुप्रकाश बेहद मेधावी छात्र था लेकिन रैगिंग का शिकार होने की वजह से उसकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा था। परिजनों ने कहा कि उसकी रैगिंग करने वाले तृतीय वर्ष के छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस घटना को लेकर थानेश्वर ग्राम में शोक का माहौल है।

WEST BENGAL-रैगिंग से परेशान छात्र ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
