scriptWEST BENGAL SCHOOL REOPEN-चेहरे पर मास्क, हाथों में सैनेटाइजर के साथ छात्र-छात्राएं पहुंचे स्कूल | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-चेहरे पर मास्क, हाथों में सैनेटाइजर के साथ छात्र-छात्राएं पहुंचे स्कूल

locationकोलकाताPublished: Jun 28, 2022 03:03:40 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

2 महीने बाद चली पाठशाला, खिल उठे नौनिहालों के चेहरे, महानगर समेत प्रदेश में गर्मी छुट्टी बाद फिर खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का हुआ पालन

WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-चेहरे पर मास्क, हाथों में सैनेटाइजर के साथ छात्र-छात्राएं पहुंचे स्कूल

WEST BENGAL SCHOOL REOPEN-चेहरे पर मास्क, हाथों में सैनेटाइजर के साथ छात्र-छात्राएं पहुंचे स्कूल

BENGAL SCHOOL REOPEN 20220कोलकाता। राज्य में करीब 2 महीने की गर्मी की छुट्टी के बाद जब सोमवार से स्कूल खुले तो नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। चेहरे पर मास्क, हाथों में सैनेटाइजर के साथ छात्र-छात्राएं सोमवार को अपने-अपने स्कूल पहुंचे। इससे पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर सभी सरकारी- सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 27 जून से फिर से खोलने को कहा था। साथ ही स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए थे। कोलकाता में केंद्रीय विद्यालय, सेठ सूरजमल जालान स्कूल, माहेश्वरी गल्र्स, टांटिया से लेकर दिगम्बर जैन विद्यालय, मारवाड़ी बालिका आदि विद्यालयों में सैनेटाइजर के साथ मास्क का पालन किया गया। स्कूलों के खुलने से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में खासा उत्साह नजर आया। सभी ने एक सुर में कहा कि अब कोरोना के नाम पर बहुत नुकसान हुआ शिक्षा का। परीक्षा नजदीक आ रही है इसलिए अब आफलाइन पढ़ाई से ही सिलेबस पूरा होगा।
——-
इन्होंने जताई प्रतिक्रिया
मारवाड़ी बालिका विद्यालय की मानद सचिव सुधा जैन, श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल शांता साहा, प्राथमिक अनुभाग प्रभारी राजश्री मुखर्जी ने कहा कि आज स्कूल में सरकार के निर्देशानुसार कोविड नियमों के पालन पर खास जोर दिया गया। जो छात्र मास्क लेकर नहीं आए थे उन्हें स्कूल की ओर से दिया गया। क्लास रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया गया। केन्द्रीय विद्यालय, साल्टलेक-1 लावणी विधाननगर के क्लास 9 डी के छात्र अभिनव चौबे ने कहा कि स्कूल फिर से खुलने से काफी खुशी महसूस हो रही। गर्मी की छुट्टियों में घर में बोरित हो रही थी। अब क्लास में फिर से पुराने मित्रों के साथ पढ़ाई में आनंद आएगा। सेठ सूरजमल जालान स्कूल की क्लास 7 की छात्रा आखोय खान, तोहरा जहां, माहेश्वरी गल्र्स स्कूल की कृतिका कोठारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का स्कूल में खास ध्यान रखा गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सैनेटाइजर, मास्क के इंतजाम किए गए थे। करीब 2 माह बाद स्कूल आकर पुराने सहपाठियों से ङ्क्षमलकर काफी खुशी महसूस हुई। उधर श्रीदिगम्बर जैन बालिका विद्यालय की क्लास10 की छात्रा आशिका सोन्कर व क्लास 12 की सारिका पुरोहित ने कहा कि क्लास रूम में जिस तरह शिक्षक पढ़ाते हैं उससे आसानी से कठिन से कठिन सवालों के जवाब मिलते हैं। इनका कहना है कि आफलाइन शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो