scriptWEAT BENGAL MID-DAY-MEAL-कहां छात्राओं को जबरन खिलाए गए सड़े अंडे? जानिए यहां | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEAT BENGAL MID-DAY-MEAL-कहां छात्राओं को जबरन खिलाए गए सड़े अंडे? जानिए यहां

locationकोलकाताPublished: Jul 21, 2022 03:52:17 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नहीं खाने पर सिस्टर ने दी थी जुर्माना लगाने की धमकी, मामला बीरभूम जिले का

WEAT BENGAL MID-DAY-MEAL-कहां छात्राओं को जबरन खिलाए गए सड़े अंडे? जानिए यहां

WEAT BENGAL MID-DAY-MEAL-कहां छात्राओं को जबरन खिलाए गए सड़े अंडे? जानिए यहां

BENGAL MID-DAY-MEAL-कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्कूलों में MID-DAY-MEAL में लगातार शिकायतें सामने आ रही। कभी मिड-डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली तो कभी कुछ। अब एक चर्च स्कूल में आदिवासी छात्र-छात्राओं को जबरन सड़े अंडे खिलाया गया जिससे वे बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार डानबास्को चर्च स्कूल में मिड-डे-मील में छात्र-छात्राओं को जो अंडे दिए गए वे सड़े थे। छात्र-छात्राओं ने जब खाने से इनकार किया तो प्रभारी सिस्टर ने धमकाते हुए कहा कि इसे खाना होगा। नहीं तो 100-100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। छात्र-छात्राओं ने मजबीरी में सड़े अंडे खाए जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। 19 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उधर चर्च स्कूल के फादर शांति सोरेन ने कबूला कि सड़े अंडे खाने से छात्र-छात्राएं बीमार हुए। पर उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई किए जाने के बारे में कुछ नहीं कहा। एक छात्रा ने बताया कि सड़ा अंडा खाने के कुछ देर बाद पेट दर्द शुरू हो गया उल्टी होने लगी। जब सिस्टर को बताया तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बहुत छात्र-छात्राओं की तबीयत बहुत ज्यादा बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक अभिभावक ने कहा कि इससे पता चल गया कि स्कूल में बच्चों को कितने निम्न स्तर का खाना दिया जा रहा।
—इससे पहले मरी हुई छिपकली
इससे पहले बांकुड़ा जिले के एक स्कूल में मिड डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया था। इस खाने को खाकर 87 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। हालत बिगडऩे के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मामला जिले के मंडरमणी प्राइमरी स्कूल का था जहां बच्चे खाना खा रहे थे उस समय एक बच्चे की प्लेट में मरी छिपकली मिली। बहुत से बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो