ये सबसे ज्यादा प्रभावित स्थान
----एमजी रोड से लेकर बड़तल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, हसपोकरिया, बांसतल्ला, नलिनी सेठ रोड, मालापाड़ा, आलूपोस्ता, ढाकापट्टी हो या संकरी गलियों का दृश्य। जिधर भी नजर जाती है तारों का जाल बिछा है। केबल और ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन के बेतहाशा झूलते लटकते तार अनहोनी को आमंत्रण दे रहे। आलम यह है कि एक एक मकान के आगे सैकड़ों की संख्या में एक दूसरे से उलझे तार लटक रहे हैं। जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। समस्या काफी पुरानी है लेकिन इसका हल न करने के कारण दिनोंदिन बढ़ती जा रही। रात में बिजली लाइन पर लोड अधिक रहता है। ऐसे में स्पार्किंग, शॉर्ट सर्किट और लाइन टूटने की आशंका ज्यादा रहती है। महानगर के पॉश इलाकों को छोड?र ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं जहां यह समस्या है। बिजली के लटकते तारों के मामूली हवा में टूटकर गिरने से कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
------मेयर के निर्देशों की भी उड़ी धज्जियां
----
उल्लेखनीय है कि मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कुछ समय पहले इन कारों को हटाने को कहा था इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। इससे पहले बड़ाबाजार स्थित बागड़ी मार्केट अग्निकांड के बाद तत्कालीन मेयर शोभन चटर्जी ने इधर-उधर बेतरतीब तरीके से लटके तारों को हटाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए थे। ताकि कोई अनहोनी न हो। इन दोनों मेयर के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी गई।
-------इनका कहना है
---
वार्ड 22 से नगर निगम की पार्षदा मीनादेवी पुरोहित ने मंगलवार को पत्रिका को बताया कि कारपोरेशन की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन न कोई संतोष जनक जवाब मिला और न इसके समाधान के लिए उचित करवाई के कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि बिजली, टेलीफोन और केबल के तार जगह जगह पर झूल रहे हैं। इससे सत्यनारायण भगवान की शोभायात्रा हो या जैन समाज द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा। सभी में असुविधा होती है। वार्ड प्रतिनिधि होने के नाते समय समय पर मैंने तारों को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन जब तक निगम उचित कदम नहीं उठाएगा तबतक इससे निजात दिलाने में सफलता नहीं मिलेगी।
----एमजी रोड से लेकर बड़तल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, हसपोकरिया, बांसतल्ला, नलिनी सेठ रोड, मालापाड़ा, आलूपोस्ता, ढाकापट्टी हो या संकरी गलियों का दृश्य। जिधर भी नजर जाती है तारों का जाल बिछा है। केबल और ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन के बेतहाशा झूलते लटकते तार अनहोनी को आमंत्रण दे रहे। आलम यह है कि एक एक मकान के आगे सैकड़ों की संख्या में एक दूसरे से उलझे तार लटक रहे हैं। जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। समस्या काफी पुरानी है लेकिन इसका हल न करने के कारण दिनोंदिन बढ़ती जा रही। रात में बिजली लाइन पर लोड अधिक रहता है। ऐसे में स्पार्किंग, शॉर्ट सर्किट और लाइन टूटने की आशंका ज्यादा रहती है। महानगर के पॉश इलाकों को छोड?र ज्यादातर क्षेत्र ऐसे हैं जहां यह समस्या है। बिजली के लटकते तारों के मामूली हवा में टूटकर गिरने से कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
------मेयर के निर्देशों की भी उड़ी धज्जियां
----
उल्लेखनीय है कि मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कुछ समय पहले इन कारों को हटाने को कहा था इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। इससे पहले बड़ाबाजार स्थित बागड़ी मार्केट अग्निकांड के बाद तत्कालीन मेयर शोभन चटर्जी ने इधर-उधर बेतरतीब तरीके से लटके तारों को हटाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए थे। ताकि कोई अनहोनी न हो। इन दोनों मेयर के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी गई।
-------इनका कहना है
---
वार्ड 22 से नगर निगम की पार्षदा मीनादेवी पुरोहित ने मंगलवार को पत्रिका को बताया कि कारपोरेशन की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन न कोई संतोष जनक जवाब मिला और न इसके समाधान के लिए उचित करवाई के कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि बिजली, टेलीफोन और केबल के तार जगह जगह पर झूल रहे हैं। इससे सत्यनारायण भगवान की शोभायात्रा हो या जैन समाज द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा। सभी में असुविधा होती है। वार्ड प्रतिनिधि होने के नाते समय समय पर मैंने तारों को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन जब तक निगम उचित कदम नहीं उठाएगा तबतक इससे निजात दिलाने में सफलता नहीं मिलेगी।
खुले तार से करंट से मौत, नहीं थम रहा सिलसिला
राजाबाजार में एक किशोर और हावड़ा में साइकिल सवार की जा चुकी है जान
लैंपपोस्ट के खुले तार से करंट से 2 जुलाई शाम को कोलकाता में टयूशन से लौटते समय स्ट्रीट लाइट के पोल छूने से राजाबाजार में 13 साल के किशोर मोहम्मद फैजान की मौत हुई थी। जबकि उधर हाव?ा के उलबेडि?ा में साइकिल सवार सुब्रत मंडल की करंट से जान गई थी।
राजाबाजार में एक किशोर और हावड़ा में साइकिल सवार की जा चुकी है जान
लैंपपोस्ट के खुले तार से करंट से 2 जुलाई शाम को कोलकाता में टयूशन से लौटते समय स्ट्रीट लाइट के पोल छूने से राजाबाजार में 13 साल के किशोर मोहम्मद फैजान की मौत हुई थी। जबकि उधर हाव?ा के उलबेडि?ा में साइकिल सवार सुब्रत मंडल की करंट से जान गई थी।