scriptWEST BENGAL–पार्थ के करीबी तृणमूल नेता की पत्नी, बेटा-बेटी को पीटा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–पार्थ के करीबी तृणमूल नेता की पत्नी, बेटा-बेटी को पीटा

locationकोलकाताPublished: Aug 07, 2022 12:39:14 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ली मोटी रकम, फर्जीवाड़ा का आरोप

WEST BENGAL--पार्थ के करीबी तृणमूल नेता की पत्नी, बेटा-बेटी को पीटा

WEST BENGAL–पार्थ के करीबी तृणमूल नेता की पत्नी, बेटा-बेटी को पीटा

BENGAL NEWS-कोलकाता। स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री रहे पार्थ चटर्जी जेल में हैं। अब उनके करीबी तृणमूल नेता लोगों के गुस्से के शिकार हो रहे जिनपर नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने का आरोप है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में पार्थ के करीबी शिवशंकर नाइक नामक तृणमूल नेता पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा। शिवशंकर के घर पहुंचे लोगों ने घर पर नहीं होने से भडक़े लोगों ने उसकी पत्नी मलिना नाइक, बेटा और बेटी को घसीटकर घर से बाहर निकाल कर जमकर पिटाई कर दी। शिवशंकर के बेटे को तो पेड़ से बांधकर पीटा गया। इसे लेकर पूरे इलाके में तनाव है। भगवानपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि शिव शंकर नाइक ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिए। 2016 से पहले शिव शंकर तृणमूल नेता नंटू प्रधान के करीबी हैंजो पार्थ के करीबी थे। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि उन्होंने 2016 से पहले प्राथमिक और समूह डी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पैसे का भुगतान किया था। लेकिन अभी भी नौकरी नहीं मिली। नौकरी चाहने वाले कई बार तृणमूल नेता के घर गए लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला। बाद में स्थानीय लोगों ने तृणमूल नेता शिवशंकर नाइक के घर पर विरोध प्रदर्शन किया था। नौकरी के लिए पैसे देने वाले एक युवक के बड़े भाई दीपक माइती ने कहा कि मेरे छोटे भाई ने नौकरी पाने के लिए पैसे दिए। 2017 में जब मेरे पिता बीमार थे। इसके बावजूद उन्होंने ६ लाख दिए। अब तक नौकरी नहीं मिली है। जब पैसे मांगने जाता हूं तो बहाना बनाया जाता है।
—-
घोष ने कहा—लोगों के धैर्य का बांध टूट रहा
इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि लोगों के धैर्य का बांध टूट रहा। उस दिन किसी ने पार्थ पर जूता फेंका। बंगाल की संस्कृति में यह नहीं हैं पर हो रहा है। बंगाली संस्कृति को भ्रष्ट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल के लुटेरों ने जिस तरह से ग्राम पंचायतों को लूटा। पैसे से खेलकर लोगों की सहनशीलता को तोड़ा गया है। अब तक लोगों को समझ नहीं आया कि वे क्या करें। अब वे समझ गए हैं कि कि पूरी तृणमूल सड़ चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो