कोलकाता

WEST BENGAL-खाटू श्याम की घटना लापरवाही का नतीजा

महानगर के श्याम भक्तों ने जताया खाटू श्याम की घटना पर शोक, कुछ ने कहा, घटना लापरवाही का नतीजा

कोलकाताAug 09, 2022 / 12:52 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-खाटू श्याम की घटना लापरवाही का नतीजा

BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर के श्याम भक्तों समेत प्रवासी राजस्थानियों, प्रमुख समाजसेवियों ने सोमवार को राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटूश्याम में भगदड़ में 4 महिलाओं की मौत पर गहरा शोक जताया। श्याम प्रेम मंडल काठगोला के उपाध्यक्ष ललित गनेरीवाला, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चण्डालिया, गौरांग अग्रवाल समेत श्यामभक्त सुरेश भुवालका आदि ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। गनेरीवाला ने कहा कि यह घटना पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है। हर साल यहां काफी संख्या में श्यामभक्त आते हैं। इसके बावजूद उनके लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने इस घटना को मंदिर कमेटी और प्रशासन की बड़ी चूक बताया। भीड़ भडऩे पर भी मंदिर कमेटी ने रविवार रात 11 बजे ही पट बंद कर दिए थे। सोमवार को एकादशी होने के कारण भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता गया। प्रशासन ने भगदड़ जैसे हालात से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजाम नहीं कर रखे थे। हर माह एकादशी को लगने वाले मेले के दिन यहां करीब पांच लाख श्रद्घालु देशभर से पहुंचते हैं। महानगर मीडिया ग्रुप के संपादक प्रकाश चंडालिया ने कहा कि खाटूश्याम में सोमवार को भगदड़ की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और विचलित करने वाली है। असंख्य भक्तों की आस्था के केंद खाटूश्याम में एकादशी पर विशेष भीड़ होती है।
——
स्थानीय प्रशासन से बड़ी चूक
देशभर से श्रद्धालु अपने आराध्य देव के दर्शनार्थ पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि लगता है स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई, जिसका खामियाजा भक्तों को भुगतना पड़ा। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा प्रबंध और कड़े करने की आवश्यकता है। अग्रवाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना जल्दबाजी और आपाधापी की वजह से हुई। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता। पर श्रद्धालुओं को सजगता और धैर्य रखने की आवश्यकता है जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।उधर हावड़ा के श्यामभक्त सुरेश भुवालका ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। भुवालका ने कहा कि कोलकाता से सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त एकादशी पर खाटूश्याम जाते हैं। जैसे ही भगदड़ की खबर मिली यहां के श्याम प्रेमियों में चिंता की लहर छा गई। वे सुबह से शाम तक उनकी कुशलक्षेम जानने को व्याकुल रहे। हालांकि कोलकाता के किसी भी श्यामभक्त को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी सकुशल हैं।

Home / Kolkata / WEST BENGAL-खाटू श्याम की घटना लापरवाही का नतीजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.