WEST BENGAL DURGA PUJA---थीम की बहार, कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल
कोलकाताPublished: Sep 27, 2022 12:40:19 pm
शक्ति आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू, कोलकाता में छाया उल्लास, जगह-जगह सजावट, रौनक


WEST BENGAL DURGA PUJA---थीम की बहार, कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल
BENGAL DURGA PUJA-कोलकाता। कोलकाता समेत पूरे बंगाल में शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का आगाज सोमवार से हो गया। यूनेस्को से दुर्गा पूजा को मान्यता मिलने के बाद इस बार कोलकाता में चहूं ओर उल्लास छाया है। महानगर में जगह-जगह सजावट की गई है। बाजारों में बिक्री बूम पर है और रौनक है। वैसे तो दुर्र्गा पूजा देशभर में होती है पर कोलकाता कीदुर्र्गा पूजा अलग-अलग थीम पर आधारित होने से पूरी दुनिया में मशहूर है। इस बार भी यहां थीम की बहार है। कहीं मंदिर तो कहीं ऐतिहासिक स्थल को दर्शाते हुए आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। प्रत्येक पूजा आयोजक अपने पंडाल में जीवन के एक अलग पहलू खास विषय को दर्शाते हैं जो आकर्षण का केंद्र है। कुछ पूजा आयोजकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए अद्वितीय विषयों को चुना है। चाहे वह सृजन और विनाश का चक्र हो या मानव चूहे की दौड़।दक्षिण कोलकाता के हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी ने इस साल आधुनिक मशीनों के प्रसार और रोजमर्रा की जिंदगी पर इसके प्रभाव को दिखाया है। समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी ने कहा कि हमारी थीम तांडव सृजन और विनाश के चक्र को दर्शाती है। आधुनिक मशीनों और प्रौद्योगिकी ने मानव सभ्यता को छलांग और सीमा से बढऩे में मदद की है। लेकिन प्रकृति की सर्वोच्च शक्ति से कुछ भी नहीं बच सकता इसलिए प्रकृति को हर तरह से पोषित और सम्मान किया जाना चाहिए।
-----