scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL CARNIWAL--कार्निवल में देवी दुर्गा की 95 बेहतरीन प्रतिमाएं प्रदर्शित | Patrika News

WEST BENGAL CARNIWAL--कार्निवल में देवी दुर्गा की 95 बेहतरीन प्रतिमाएं प्रदर्शित

locationकोलकाताPublished: Oct 09, 2022 12:59:19 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सीएम की मौजूदगी में पूजा समितियों ने किया शिल्प कौशल का प्रदर्शन, रेड रोड पर रंगारंग परेड

WEST BENGAL CARNIWAL--कार्निवल में देवी दुर्गा की 95 बेहतरीन प्रतिमाएं प्रदर्शित
WEST BENGAL CARNIWAL--कार्निवल में देवी दुर्गा की 95 बेहतरीन प्रतिमाएं प्रदर्शित
BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर में लगभग 95 सामुदायिक पूजा पंडालों में रखी गई देवी दुर्गा की बेहतरीन प्रतिमाओं को शनिवार भव्य कार्निवल में प्रदर्शित किया गया। सामुदायिक पूजा समितियों ने रेड रोड पर एक रंगारंग परेड में भाग लिया। कार्निवल में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में दुर्गा प्रतिमाओं, उनकी थीम और लाइट सज्जा को दिखाया गया। चुनिंदा पूजा समितियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूनेस्को प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजनयिकों और अन्य की उपस्थिति में दर्शकों के सामने शानदार शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया। यूनेस्को ने कोलकाता दुर्गा पूजा को अमूर्त विरासत का दर्जा दिया है। शाम ४.३० पर कार्निवल शुरू हुआ। इस साल पूजा कार्निवल अपेक्षाकृत बड़ा और शानदार हुआ। कार्निवल में शामिल होने वाली पूजा समितियों में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, हाथीबागान सरबोजनिन, नबीन पल्ली, काशी बोस लेन, ठाकुरपुकुर एसबी पार्क, चेतला अग्रनी और भवानीपुर 75 पल्ली प्रमुख थीं। सचिवालय की ओर से इसके लिए 25 सूत्रीय निर्देशिका जारी की गई थी। किस तरह से शोभायात्रा निकाली जाएगी, उसमें कितने लोग शामिल होंगे और यूनेस्को के लिए क्या कुछ बैनर पोस्टर लगाया जाना है, इस बारे में निर्देशिका में बताया गया था।
----
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.