scriptWEST BENGAL NEWS | WEAT BENGAL---माल नदी में नहीं होगी छठ पूजा | Patrika News

WEAT BENGAL---माल नदी में नहीं होगी छठ पूजा

locationकोलकाताPublished: Oct 12, 2022 12:07:30 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पुलिस ने दिया पूजा कमेटियों को निर्देश, कहा, छठ पूजा के लिए खोजें वैकल्पिक स्थान

WEAT BENGAL---माल नदी में नहीं होगी छठ पूजा
WEAT BENGAL---माल नदी में नहीं होगी छठ पूजा
BENGAL CHATH-कोलकाता। जलपाईगुड़ी के माल नदी में छठ पूजा नहीं करने का निर्देश पुलिस ने दिया है। विजयादशमी की रात माल नदी में अचानक फ्लैश फ्ल्ड के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी। अब नदी में जाने से डरने लगे हैं। शनिवार दोपहर फिर अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके बाद माल थाने की पुलिस ने छठ पूजा कमेटियों के साथ बैठक की। पुलिस ने पूजा कमेटियों को नदी में छठ पूजा नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही छठ पूजा करने के लिए वैकल्पिक स्थान खोजने को कहा है। प्रशासन ने वैकल्पिक स्थानों पर छठ पूजा कराने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है। माल थाने के आइसी सुजीत लामा ने बताया कि पूजा कमेटियों को नदी में छठ पूजा नहीं करने को कहा गया है। छठ पूजा के लिए वैकल्पिक स्थान खोजने या एक सुरक्षित जलाशय बनाने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए प्रशासन से हर संभव सहायता दी जाएगी। पुलिस ने छठ पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाने का भी आदेश दिया है। उधर मालबाजार बिहारी विकास समिति के पदाधिकारी श्रीराम शाह ने बताया कि हमें नदी में छठ पूजा नहीं करने का प्रशासनिक आदेश मिला है। प्रशासन ने साफ तौर पर नदी में छठ पूजा नहीं करने का निर्देश दिया है। वैकल्पिक रूप से हम एक खेत में एक अस्थायी जलाशय बनाकर छठ पूजा आयोजित करने के लिए तैयार हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.