scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL METRO---आंखों में आंसू-नए आशियाने की तलाश, कई बेघर | Patrika News

WEST BENGAL METRO---आंखों में आंसू-नए आशियाने की तलाश, कई बेघर

locationकोलकाताPublished: Oct 16, 2022 11:43:56 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

इस बार कहां जाएं? आखिर बार-बार हमें मेट्रो के निर्माणाधीन टनल के चलते मुसीबतों का सामना क्यों करना पड़े? मदनदत्ता लेन निवासियों ने पूछा

WEST BENGAL METRO---आंखों में आंसू-नए आशियाने की तलाश, कई बेघर
WEST BENGAL METRO---आंखों में आंसू-नए आशियाने की तलाश, कई बेघर
BENGAL EAST WEST METRO PROJECT---कोलकाता (शिशिर शरण राही)। आंखों में आंसू लिए नए आशियाने की तलाश में बेघर बहूबाजार के मदनदत्ता लेन निवासियों का बस एक ही सवाल है कि इस बार वे कहां जाएं? एक तरफ प्रकाश पर्व दिवाली समीप है दूसरी तरफ इस घटना ने हमारी खुशियों को अंधेरा करके रख दिया। आखिर बार-बार हमें बहूबाजार में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल के निर्माणाधीन टनल के चलते मुसीबतों का सामना क्यों करना पड़े? पत्रिका ने शनिवार को जब मौके की पड़ताल की तो इन शब्दों में कुछ प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा बयां की। उल्लेखनीय है कि बऊबाजार में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के भूमिगत सुरंग के निर्माण कार्य के कारण शुक्रवार को मदनदत्त लेन की कई इमारतों में दरारें आई थी।
-------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.