WEST BENGAL--जमीन के नीचे मिला तहखाना, वहां काम देख खुली रह गई आंखें
कोलकाताPublished: Oct 16, 2022 11:49:19 am
एसटीएफ ने मारा ठगों की नगरी जामताड़ा में छापा, झारखंड के जामताड़ा में छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़


WEST BENGAL--जमीन के नीचे मिला तहखाना, वहां काम देख खुली रह गई आंखें
KOLKATA STF RAID--कोलकाता। कोलकाता पुलिस एसटीएफ की टीम ने जहां कोलकाता से एक ट्रक से 4.5 करोड़ की पोस्ता के छिलके के साथ एक तस्कर को दबोचा, तो दूसरी ओर झारखंड के जामताड़ा में छापेमारी कर एक गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ के उपायुक्त वी सोलेमन नेशा कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत एजेसी बोस रोड से एक संदिग्ध ट्रक से बड़ी मात्रा में पोस्ता के छिलके के साथ एक तस्कर को दबोचा। जबकि जामताड़ा में हथियार बनाने का अवैध कारखाना जमीन के नीचे तहखाना बनाकर चलाया जा रहा था।
-----