WEST BENGAL DENGUE--डेंगू का डंक पड़ रहा कोविड पीडि़त मरीजों पर भारी
कोलकाताPublished: Nov 12, 2022 11:38:40 am
डॉक्टरों ने दी चेतावनी, कोविड-डेंगू दोनों रोगियों के मामले सामने आए


WEST BENGAL DENGUE--डेंगू का डंक पड़ रहा कोविड पीडि़त मरीजों पर भारी
BENGAL DENGUE-कोलकाता। कोरोना पीडि़त मरीजों पर डेंगू का डंक भारी पड़ रहा है। एक साथ डेंगू और कोविड-19 संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद महानगर के डॉक्टरों ने यह चेतावनी दी। उनके मुताबिक अलग-अलग वायरस के कारण कोविड और डेंगू के कुछ समान लक्षण होते हैं। अगर कोविड हल्का है तो दोहरा झटका अपने आप में चिंताजनक नहीं लेकिन अगर कोविड का गंभीर केस है तो फिर मरीज की हालत तेजी से बिगड़ सकती है। पहले खून के थक्के बनने की प्रवृत्ति होती है जबकि बाद वाले में रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है।
-----