WEST BENGAL SAVE JOSHIMATH CAMPAIGN 2023--विकास के नाम पर विध्वंस
कोलकाताPublished: Jan 22, 2023 01:20:16 pm
प्राकृतिक नहीं, जोशीमठ में जमीन धंसान मानव निर्मित आपदा, गंगा मिशन के तत्वावधान में सेव जोशीमठ अभियान में बोले वक्ता, प्रेस क्लब में प्रेस कान्फ्रेंस


WEST BENGAL SAVE JOSHIMATH CAMPAIGN 2023--विकास के नाम पर विध्वंस
BENGAL SAVE JOSHIMATH CAMPAIGN 2023--कोलकाता। जोशीमठ में जमीन धंसान प्राकृतिक नहीं, बल्कि मानव निर्मित आपदा है। विकास के नाम पर विध्वंस हो रहा। गंगा मिशन, नदी बचाओ जीवन बचाओ के तत्वावधान में आयोजित सेव जोशीमठ अभियान में शनिवार को वक्ताओं ने यह बात कही। इसके तहत प्रेस क्लब में शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया। नई दिल्ली में 25 फरवरी को सेव जोशीमठ अभियान के तहत राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। गंगा मिशन के सचिव प्रहलाद राय गोयनका, माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम समेत राजेन्द्र केडिया, तापस दास ने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। सलीम ने कहा कि आज विकास के नाम पर लूट मची है। जोशीमठ हिमालय के तहत एक अति संवेदनशील सीस्मोलॉजिकल कंपन क्षेत्र है जहां विकास के नाम पर प्रकृति के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई। यहां नए-नए कंस्ट्रक्शन किए जाने से जमीन में हलचल हुई। नतीजा सामने है।
----