scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें | Patrika News

WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें

locationकोलकाताPublished: Jan 31, 2023 01:12:21 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

भाजपा नेता भारती घोष ने दिया विवादित बयान, कहा-दीदी के दूत बंगाल के भूत

WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें
WEST BENGAL-दीदी के दूतों को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटें, जूते खोलकर मारें
BENGAL NEWS-कोलकाता/हावड़ा। भाजपा नेता भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान 'दीदीर सुरक्षा कवच' के तहत टीएमसी नेताओं के घर-घर जाने पर विवादित बयान दिया। भारती ने ‘दीदी के दूतों’ को लाठी-डंडे और झाड़ू से पीटने और जूते खोलकर मारने की बात कही। इसे लेकर राज्य की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस ने इस टिप्पणी की आलोचना कर कहा कि यही है भाजपा की संस्कृति। भारती घोष सोमवार को हावड़ा के संकराइल पहुंची थीं। बीडीओ कार्यालय के सामने ‘विरोध सभा’ के बाद ज्ञापन सौंपा वहीं उन्होंने कहा, दीदी के दूत बंगाल के भूत हैं। जब वे गांव में घुसे तो उन्हें लाठी-डंडों और झाड़ू से पीटें। जूते हैं तो उतार कर मारे। वे गांव में घुसें तो चोरों तरह घुसते हैं. उनका पीछा करें। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये घूस लेकर इनके लोगों ने आपके बेटे-बेटियों को सडक़ों पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस इलाके में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में गरीबों की जगह तृणमूल के करीबियों का नाम लिस्ट में ज्यादा सामने आया है। यह बात जिला प्रशासन की जांच के दौरान सामने आई हैं। इस सभा में भाजपा हावड़ा सदर अध्यक्ष मनी मोहन भट्टाचार्य, प्रभाकर पंडित व अन्य नेता मौजूद रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.