WEST BENGAL PLASTIC 2023-सारे नियम ताक पर, खुलेआम हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग-------
कोलकाताPublished: Feb 11, 2023 01:32:39 pm
सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां, बाजारों में हो रहा धड़ल्ले से उपयोग, कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत कई जगहों पर चल रही प्लास्टिक थैली


WEST BENGAL MPLASTIC 2023-सारे नियम ताक पर, खुलेआम हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग-------
BENGAL PLASTIC 2023-कोलकाता/बड़ाबाजार। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर सरकार के लगाए प्रतिबन्ध का बाजारों में कोई असर नहीं हो रहा है। प्लास्टिक पर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही जबकि बाजारों में धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। पत्रिका की पड़ताल में न केवल कोलकाता बल्कि हावड़ा, हुगली समेत कई जगहों पर भी ये हालात नजर आए। हालात ये है कि प्रशासन की घोषणा को धत्ता बताते हुए महानगर के बाजारों में क्रेता-विक्रेता दोनों प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग कर रहे हैं। कुछ समय पहले कलकत्ता नगर निगम के मेयर और बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकिम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। बड़ाबाजार का कलाकार स्ट्रीट, बांसतल्ला, ढाकापट्टी, हंसपोकरिया हो या फिर मछुआ फलमंडी से लेकर कैनिंग स्ट्रीट का थोक बाजार सभी जगहों पर १० रुपये के फूल से लेकर ५० रुपये की सब्जी, फल और ५०० रुपये का राशन सामान तक सभी चीजें प्लास्टिक के थैले में दी और ली जा रही है।
----