scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL-कुशल प्रवचनकार, मंजे हुए संगीतकार थे आचार्य तुलसी | Patrika News

WEST BENGAL-कुशल प्रवचनकार, मंजे हुए संगीतकार थे आचार्य तुलसी

locationकोलकाताPublished: Feb 11, 2023 01:48:03 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

आचार्य तुलसी की मासिक पुण्य तिथि पर तेरापंथ सभा भवन में कार्यक्रम

WEST BENGAL-कुशल प्रवचनकार, मंजे हुए संगीतकार थे आचार्य तुलसी
WEST BENGAL-कुशल प्रवचनकार, मंजे हुए संगीतकार थे आचार्य तुलसी
BENGAL NEWS-कोलकाता/लिलुआ (हावड़ा)। आचार्य तुलसी कुशल प्रवचनकार और एक मंजे हुए संगीतकार थे। शांतिदूत आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि जिनेश कुमार ने यह बात कही। मुनि जिनेश कुमार ठाणा - 3 के सान्निध्य में तथा तेरापंथी सभा लिलुआ के तत्वावधान में आचार्य तुलसी की मासिक पुण्य तिथि पर तेरापंथ सभा भवन में कार्यक्रम हुआ। इसमें अन्ताक्षरी भी हुआ। इस अवसर पर मुनि ने कहा संयम और तप में पराक्रम करने वाला साधक महापुरुष कहलाता है। दुनियां में अनेक महापुरुष हुए जिन्होने अपने कर्तृत्व एवं व्यक्तित्व के द्वारा मानवता की एवं जिनशासन की प्रभावना की उनमें एक स्वर्णिम नाम है आचार्य तुलसी। आचार्य तुलसी युग दुष्टा, युग सुष्टा, मानवता के प्रहरी व शांति के पैगम्बर थे। उन्होंने नैतिक विकास व चारित्रिक उन्नयन के लिए अणुव्रत आन्दोलन का सूत्रपात किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.