WEST BENGAL METRO 2023-देश का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन दिसंबर में शुरू
कोलकाताPublished: Jul 15, 2023 02:49:48 pm
28 मीटर गहरा 30 हजार वर्गमीटर का है एस्प्लानेड स्टेशन


WEST BENGAL METRO 2023-देश का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन दिसंबर में शुरू
BENGAL METRO 2023-कोलकाता। देश का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन एस्प्लानेड दिसंबर में शुरू होगा। 28 मीटर की गहराई वाला 30 हजार वर्गमीटर के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के इस स्टेशन को पूरा करने के लिए लगातार काम जारी हैजो इस साल दिसंबर में चालू हो जाएगा। मेट्रो सूत्रों के अनुसार यह हावड़ा स्टेशन के नीचे है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लानेड स्टेशन के शेष सभी कार्यों को पूरा करने के लिए 24 घंटे काम चल रहा है। एस्प्लानेड स्टेशन दिल्ली के हौज़ खास मेट्रो स्टेशन के बराबर है, इसे भी सतह से 28 मीटर नीचे बनाया गया है। उत्तर-दक्षिण लाइन तक पहुंचने के लिए इंटरचेंज वाला यह स्टेशन उन तीन में से एक है जो मेट्रो हब का निर्माण करेगा। स्टेशन को गहरा (८मंजिलों के बराबर) खोदा गया था ताकि एसएन बनर्जी रोड से सियालदह की ओर गुजरने वाली जुड़वां पूर्व-पश्चिम मेट्रो सुरंगों को उत्तर-दक्षिण मेट्रो ट्रैक से दूर रखा जा सके।