scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL BSF 2023-बीएसएफ ने 35.80 लाख के 5 सोने के बिस्कुट समेत तस्कर को दबोचा | Patrika News

WEST BENGAL BSF 2023-बीएसएफ ने 35.80 लाख के 5 सोने के बिस्कुट समेत तस्कर को दबोचा

locationकोलकाताPublished: Jul 21, 2023 04:41:57 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सीमा पर सोने की तस्करी नाकाम, भारत में तस्करी के लिए ला रहा था बांग्लादेशी तस्कर

WEST BENGAL BSF 2023-बीएसएफ ने 35.80 लाख के 5 सोने के बिस्कुट समेत तस्कर को दबोचा
WEST BENGAL BSF 2023-बीएसएफ ने 35.80 लाख के 5 सोने के बिस्कुट समेत तस्कर को दबोचा
BENGAL BSF 2023-कोलकाता। बीएसएफ ने 35.80 लाख के 5 सोने के बिस्कुट समेत तस्कर को दबोच कर सीमा पर सोने की तस्करी नाकाम की। बीएसएफ के अनुसार दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी अमुदिया 112वीं वाहिनी के जवानों ने एक तस्कर को 5 सोने के बिस्कुटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 583 ग्राम है और जिसकी अनुमानित कीमत 35,80,844/ है। तस्कर ये सोने के बिस्कुट बांग्लादेशी तस्कर से प्राप्त करने के बाद भारत में तस्करी के लिए ला रहा था।19 जुलाई को सीमा चौकी अमुदिया के जवानों को खुफिया जानकारी मिली कि एक तस्कर किसान के भेष में, बांग्लादेशी तस्कर से सोने के बिस्कुट लेकर अपने खेत से लौट रहा है। थोड़ी देर बात एक किसान साइकिल के साथ चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचा तो जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर मशीन से बीप की आवाज आई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.