scriptWEST BENGAL NEWS | WEST BENGAL RAILWAY 2023-बंगाल के 37 स्टेशनों की कायापलट होगी 1503 करोड़ से | Patrika News

WEST BENGAL RAILWAY 2023-बंगाल के 37 स्टेशनों की कायापलट होगी 1503 करोड़ से

locationकोलकाताPublished: Aug 07, 2023 06:38:03 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पीएम ने किया सियालदह मंडल के 7 स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास, अमृत भारत स्टेशन योजना: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन

WEST BENGAL RAILWAY 2023-बंगाल के 37 स्टेशनों की कायापलट होगी 1503 करोड़ से
WEST BENGAL RAILWAY 2023-बंगाल के 37 स्टेशनों की कायापलट होगी 1503 करोड़ से
BENGAL RAILWAY STATION 2023-कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। पीएम ने बंगाल में 37 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी जिनमें पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। शेष 9 स्टेशन नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर के अंतर्गत हैं। पूर्व रेलवे के अंतर्गत सियालदह डिवीजन के 7 स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। इन 37 स्टेशनों पर छोटे-बड़े समारोहों के साथ परियोजना का आधिकारिक उद्घाटन किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.