script

15 माह में 8 हजार लोगों ने ली सदस्यता, सम्मेलन से जुड़ रहे समाज के लोग

locationकोलकाताPublished: Sep 18, 2019 05:45:12 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: AKHIL BHARATWARSHIYA MARWARI SAMMELAN MEETING, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन सर्वोच्च नीति निर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक

15 माह में 8 हजार लोगों ने ली सदस्यता, सम्मेलन से जुड़ रहे समाज के लोग

15 माह में 8 हजार लोगों ने ली सदस्यता, सम्मेलन से जुड़ रहे समाज के लोग

कोलकाता (WEST BENGAL). मारवाड़ी सम्मेलन का निरंतर विस्तार हो रहा है, सदस्य संख्या बढ़ रही है और नई शाखाएं खुल रही हैं। समाज के लोग सम्मेलन से जुड़ रहे हैं। यह बात अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन ( AKHIL BHARATWARSHIYA MARWARI SAMMELAN MEETING) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने कही। फूलबागान स्थित पवन पुत्र बैंक्वेट हॉल में आयोजित पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सर्वोच्च नीति निर्धारक अखिल भारतीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सर्राफ ने कहा कि गत 15 माह में पूरे देश में 8 हजार नए सदस्य बने। दक्षिण भारत में भी सम्मेलन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु में प्रांतीय इकाइयां खुल गई हैं और केरल में शीघ्र ही शाखा खुलने जा रही है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के सभी 650 जिलों तक सम्मेलन की पहुंच हो। सभी जगहों पर शाखाएं खुलें। उन्होंने इसके लिए प्रादेशिक सम्मेलनों से प्रयास करने की अपील की।
सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार
शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैसे लाभ मिल सके, सम्मेलन इस दिशा में भी चिंतन कर रहा है। अभी तक सम्मेलन के माध्यम से रोजगार सहायता उपसमिति के चेयरमैन दिनेश जैन के प्रयास से समाज के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिला है। इससे ये परिवार आत्मनिर्भर हुए हैं। उच्च शिक्षा के लिए दी गई सम्मेलन की सहायता राशि से भी समाज के सैकड़ों बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवार का सम्बल बने हैं। पूर्व अध्यक्ष नंदलाल रूंगटा ने मायड़ भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि अब हम सबको मिलकर जोरदार तरीके से राजस्थानी भाषा को संविधान की ८वीं सूची में दाखिल कराने के लिए प्रयास करना चाहिए। अपने घर तथा आपसी लोगों के बीच अपनी भाषा में बातचीत पर जोर देना चाहिए।पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरि प्रसाद कानोडिय़ा ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए सहायता राशि दी जा रही शिक्षित होने के बाद अगर वे बच्चे उस राशि को वापस लौटाएं तो इससे समाज के और ज्यादा बच्चों को यह लाभ मिल सकता है। पूर्व अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने भी वक्तव्य दिया। पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सम्मेलन की मात्र 3 शाखाएं थीं, जो अब 19 हो गईं हैं। लोग स्वयं आकर सम्मेलन के सदस्य बन रहे शीघ्र और 4 शाखाएं खोलने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोग स्वयं आकर सम्मेलन के सदस्य बन रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने गत दिनों के कार्यकलापों की रपट पटल पर रखी। बैठक में सम्मेलन का आजीवन सदस्यता शुल्क 1 अक्टूबर से 5 हजार करने का निर्णय पारित हुआ।
ये थे मौजूद
बैठक में बिहार प्रदेशाध्यक्ष विनोद तोदी, महामंत्री महेश जालान, उत्कल प्रदेश अध्यक्ष अशोक जालान, महामंत्री विजय केडिया, झारखंड प्रदेशाध्यक्ष निर्मल काबरा, महामंत्री सुरेश सोंथलिया, पूर्वोत्तर अध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया आदि ने समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका, रोजगार सहायता उपसमिति चेयरमैन दिनेश जैन, संगठन विस्तार के दक्षिण भारत प्रभारी वसंत मित्तल, फाइनेंस कमेटी चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया, संयुक्त महामंत्री दामोदर प्रसाद बिदावकता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार लोहिया, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, बिहार के पूर्व अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, पवन जालान, केके सेक्सरिया, नंदलाल सिंघानिया, शिवरतन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, मनोज जैन, जगदीश गोलपुरिया, राजीव केजरीवाल, श्याम सुंदर टिबड़ेवाल आदि उपस्थित थे।प. बंग प्रदेश महामंत्री शिव कुमार अग्रवाल, संगठन मंत्री गोपी धुवालिया, संयुक्त मंत्री कमल कुमार सरावगी, नितिन अग्रवाल, पंकज केडिया, अनिल डालमिया, आकाश गुप्ता आदि सक्रिय रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो