scriptबेंगलूरु में बंगाल के छात्रों ने लगातार दूसरे साल भी मारी बाजी | WEST BENGAL NEWS: BENGAL BOYS TOP IN BENGLURU | Patrika News

बेंगलूरु में बंगाल के छात्रों ने लगातार दूसरे साल भी मारी बाजी

locationकोलकाताPublished: Oct 15, 2019 05:03:57 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: BENGAL BOYS TOP IN BENGLURU—-आचार्य महाश्रमण चातुर्मास के अवसर पर कुम्बलगोडू (बेंगलूरु) में अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी की ओर से गायन प्रतियोगिता में
 

बेंगलूरु में बंगाल के छात्रों ने लगातार दूसरे साल भी मारी बाजी

बेंगलूरु में बंगाल के छात्रों ने लगातार दूसरे साल भी मारी बाजी

कोलकाता. आचार्य महाश्रमण चातुर्मास के अवसर पर अखिल भारतीय नैतिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुम्बलगोडू (बेंगलूरु) के चेतना सेवा केंद्र में नई दिल्ली के अणुव्रत न्यास अंतर्गत अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी की ओर से आयोजित गायन प्रतियोगिता में कोलकाता का माहेश्वरी विद्यालय राज्य स्तर पर प्रथम रहा। वरिष्ठ वर्ग एकल गायन और कनिष्ठ वर्ग सामूहिक गायन में माहेश्वरी विद्यालय ने दोनों वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे साल प्रथम स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग एकल गायन में माहेश्वरी विद्यालय के 12वीं कक्षा के जयंत व्यास और कनिष्ठ वर्ग सामूहिक गायन में माहेश्वरी विद्यालय की 8वीं के छात्र सिद्धार्थ राय, ईशान त्रिवेदी, सत्यम सिंह, आयुष गुप्ता और ऋ षि कुमार सिंह ने अपनी सुर-साधना से श्रोताओं को प्रभावित कर तालियां बटोरीं।तबले पर 10वीं के छात्र विशाल हर्ष और ढोलक पर नवनीत किराडू ने संगत की। समन्वयक शुभम उपाध्याय के साथ सहायक की भूमिका में छात्र हर्ष खंडेलवाल ने शिक्षक आरके जोशी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।पुरस्कारों के साथ विद्यालय का सम्मानित दल सोमवार को कोलकाता पहुंचा। न्यासी तरुण सेठिया ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए छात्रों को शुभकामना दी। विद्यालय के सभापति बुलाकी दास भैया ने छात्रों को रजत पदक से सम्मानित करने की घोषणा की। विद्यालय के मंत्री केशव कुमार भट्ट व शिक्षक प्रभारी रामबहादुर पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक दिल्ली के प्रो. सुजीत कुमार ओझा थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो