scriptजब आया गजराज को गुस्सा, तो मार डाला जंगली सुअरों को | WEST BENGAL NEWS: ELEPHANT ENTERED IN VILLAGE IN BENGAL | Patrika News

जब आया गजराज को गुस्सा, तो मार डाला जंगली सुअरों को

locationकोलकाताPublished: Oct 16, 2019 03:49:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: ELEPHANT ENTERED IN VILLAGE n killed WILD BOARS IN WEST BENGAL—–पश्चिम बंगाल के झाडग़्राम जिले की घटना, हाथियों के दल ने एक बार पैदा कर दी फिर ग्रामीणों में दहशत , कोलाबनी जंगल में मौजूद 150 हाथियों का दल

जब आया गजराज को गुस्सा, तो मार डाला जंगली सुअरों को

जब आया गजराज को गुस्सा, तो मार डाला जंगली सुअरों को

खडग़पुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल WEST BENGAL के झाडग़्राम जिला अन्तर्गत बांधगोडा गांव के नलबना और डाहीपाल इलाके में हाथियों के दल ने एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। हाथियों के दल ने जंगली सुअरों को मार डाला। बांधगोडा गांव कोलाबनी जंगल से सटा हुआ है। फिलहाल जंगल में 150 हाथियों का दल मौजूद हैं। हाथियों का दल भोजन की तलाश में दिन-दहाड़े गांव में चहलकदमी कर रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल गांव से सटा हैं और इससे हमेशा खतरे का भय बना रहता हैं। उधर वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों के दल को खदेड़ दिया जाएगा।

पहले भी जंगल से निकल गांव आए थे गजराज
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी माह गत दिनों झाडग़्राम जिला रामरामा जंगल से निकलकर एक हाथी अचानक लालगेडिया गांव पहुंचा था। तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। जंगल से सटे लालगेडिया गांव में पिछले 10 दिनों से 30 हाथियों का दल जंगल में मौजूद है लेकिन गांव में आयोजित दुर्गा पूजा के कारण लोगों की भीड़ और अधिक रोशनी के कारण हाथियों का दल गांव में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसी दरम्यान गुरुवार को अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर गांव में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों ने जैसे ही हाथी को गांव में विचरण करते देखा तो उनकी सांसें अटक गई। हाथी के गांव में प्रवेश करने की सूचना वनकर्मी और हल्ला पार्टी के सदस्यों को मिलते ही वे गांव में पहुंचे और हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग का कहना है कि हाथियों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा रही है और जल्द ही हाथियों को झारखंड के दलमा की ओर खदेड़ दिया जाएगा। जबकि ग्रामीणों में दहशत में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो