scriptकहीं मायापुर का इस्कॉन मंदिर, तो कहीं राम मंदिर | WEST BENGAL NEWS: KARTIK-PUJA CELEBRATED IN HOOGHLY DT. | Patrika News

कहीं मायापुर का इस्कॉन मंदिर, तो कहीं राम मंदिर

locationकोलकाताPublished: Nov 18, 2019 05:44:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में विश्वविख्यात कार्तिक पूजा की धूम, तरह-तरह के पंडालों, साज सजावट, लाइटनिंग देखने उमड़ा दर्शनार्थियों का हुजूम

कहीं मायापुर का इस्कॉन मंदिर, तो कहीं राम मंदिर

कहीं मायापुर का इस्कॉन मंदिर, तो कहीं राम मंदिर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की विश्वविख्यात दुर्गा पूजा की तरह ही हुगली जिले के बांसबेडिय़ा, मोगरा, कल्याणी सहित कई जगहों में आयोजित होने वाली कार्तिक पूजा भी विख्यात है। इसी क्रम में रविवार को जिले में रविवार को कार्तिक पूजा की धूम मची, तरह-तरह के पंडालों, साज सजावट, अलग-अलग आकृत्यों से सुशोभित लाइटनिंग देखने के लिए दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ा। कार्तिक पूजा के दौरान रंग बिरंगी लाइटों से जिले के अनेक स्थान जगमग रहे। कहीं मायापुर का इस्कॉन मंदिर तो अयोध्या का राम मंदिर का नजारा नजर आया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूजा देखने लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु हुगली जिले का रुख करते हैं। दुर्गा पूजा के तरह ही भव्य पंडाल बनाए जाते हैं। बांसबेडिय़ा के मिलन पल्ली जूनियर फ्रेंड्स क्लब ने अपने 53वें वर्ष के आयोजन में इस बार पूजा की थीम मायापुर के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया जिसे देखने कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु हरे रामा-हरे कृष्णा के जयघोष के साथ कृष्ण भक्ति में लीन पंडाल के बाहर भक्ति नृत्य में मगन रहे। उधर इसी तरह शिवदुर्गा ब्वॉयज़ क्लब के तरफ से 50 वर्ष के आयोजन में इस बार पंडाल की थीम अयोध्या में बनने वाले काल्पनिक राम मंदिर पर आधारित है। पूजा के आयोजक ने अमित घोष ने बताया कि इंटरनेट के जरिये अयोध्या में बनने वाले परिकल्पित राम मंदिर को कार्तिक पूजा की थीम बनाया गया है। मंदिर देखने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। इस पंडाल को तैयार करने में करीब 3 लाख खर्च हुए और 22 कुशल कारीगरों की एक महीने की मशक्त के बदौलत परिकल्पित राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। पंडाल का उद्घाटन मंत्री तपन दासगुप्ता ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो