scriptप्रेम मिलन ने दी 89 नेत्र रोशनी | WEST BENGAL NEWS: PREM MILAN ORGANISED FREE EYE TEST CAMP | Patrika News
कोलकाता

प्रेम मिलन ने दी 89 नेत्र रोशनी

WEST BENGAL NEWS: PREM MILAN ORGANISED FREE EYE TEST CAMP, कराया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

कोलकाताSep 23, 2019 / 03:06 pm

Shishir Sharan Rahi

प्रेम मिलन ने दी 89 नेत्र रोशनी

प्रेम मिलन ने दी 89 नेत्र रोशनी

कोलकाता. प्रेम मिलन ने रविवार को ८९ लोगों के मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र रोशनी दी। सूरज देवी, बजरंग लालजी ताम्बी की स्मृति में उनके पुत्र ने निशुल्क आंख ऑपरेशन कराया। डॉ शुभ्रो घोषाल, नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह और अन्य सहयोगियों ने सफल ऑपरेशन किया। मुख्य अतिथि सज्जन सर्राफ, उमा शंकर खंडेलवाल, कमल कुमार खंडेलवाल, विश्वनाथ खंडेलवाल, किशन खंडेलवाल, दामोदर मोर, अशोक जैन, राजकुमार बोथरा, हरी सोनी, किरण देवी खंडेलवाल थे। गोविन्द खण्डेलवा, रामप्रकाश खंडेलवाल, किशन खंडेलवाल ने शिविर का निरीक्षण किया। प्रेम मिलन की ओर से शनिवार को मध्य कोलकाता के वार्ड 51 की पार्षदा संचिता मंडल के निर्देश पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक नयना बंधोपाध्याय, पार्षद संदिपन साह, सोमा चौधरी, संचिता मंडल, देवाशीष मंडल, प्रेम मिलन अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, सचिव चंद्रकांत सर्राफ, नेत्र रोग जानकार रेनू सिंह उपस्थित थे। शिविर में नेत्र जांच, ईसीजी जांच, मधुमेह जांच की गई। चश्मा वितरण, ईसीजी, मधुमेह रिपोर्ट वितरण 2 अक्टूबर को किया जाएगा। महेंद्र टिबड़ेवाल, राजकुमार बागला, संजय अग्रवाल, मनोज जयसवाल, रतन जयसवाल, दिलीप सर्राफ सक्रियथे।
कोलकाता. प्रेम मिलन की ओर से शनिवार को मध्य कोलकाता के वार्ड 51 की पार्षदा संचिता मंडल के निर्देश पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, विधायक नयना बंधोपाध्याय, पार्षद संदिपन साह, पार्षद सोमा चौधरी, पार्षद संचिता मंडल, देवाशीष मंडल, प्रेम मिलन अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, सचिव चंद्रकांत सर्राफ, नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेनू सिंह आदि उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि प्रेम मिलन जिस तरह कोलकाता के विभिन्न इलाकों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है वह काबिले तारिफ है। शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें नेत्र जांच, ईसीजी जांच, मधुमेह जांच की व्यवस्था की गई। चश्मा वितरण, ईसीजी, मधुमेह रिपोर्ट वितरण 2 अक्टूबर को किया जाएगा। महेंद्र टिबड़ेवाल, राजकुमार बागला, संजय अग्रवाल, मनोज जयसवाल, रतन जयसवाल, दिलीप सर्राफ (टिंकू) ने सक्रिय भूमिका निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो