scriptधू-धू कर जलती रही एसयूवी, पुलिसवाले बनाते रहे वीडियो, जानिए क्या है मामला? | WEST BENGAL NEWS: THE BURNING SUV IN WEST BENGAL. , NO INJURED | Patrika News

धू-धू कर जलती रही एसयूवी, पुलिसवाले बनाते रहे वीडियो, जानिए क्या है मामला?

locationकोलकाताPublished: Oct 19, 2019 06:00:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: THE BURNING SUV IN WEST BENGAL. , NO INJURED NOR DIED–पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की घटना, सही समय पर कार चालक और सवार 2 लोगों ने बाहर निकल बचाई खुद की जान

धू-धू कर जलती रही एसयूवी, पुलिसवाले बनाते रहे वीडियो, जानिए क्या है मामला?

धू-धू कर जलती रही एसयूवी, पुलिसवाले बनाते रहे वीडियो, जानिए क्या है मामला?

हुगली (पश्चिम बंगाल). उधर बीच सडऱ पर धू-धू कर जलती रही एसयूवी और उधर बजाए आग बुझाने या फायर ब्रिगेड को बुलाने पुलिसवाले बड़े इत्मिनान से पूरी घटना का वीडियो मोबाइल से बनाना में मशगूल रहे। जी, हां न तो ये किसी फिल्म का सीन और न ही किसी टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट है। बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की सच्ची घटना है। दरअसल जिले के आरामबाग महकमे के गोघाट थानांतर्गत मेदिना में शुक्रवार सुबह सडक़ पर चलती एसयूवी में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक और अन्य सवार 2 व्यक्ति समय रहते बाहर निकल गए और अपनी जान बचाई। किसी भी पुलिसकर्मी ने दमकल विभाग को सूचित तक नहीं किया। स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद भी देर से दमकल पहुंची। आरोप यह भी है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आग में धधकती एसयूवी की मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी बुझाने की कोशिश तक नहीं की। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दमकल के आने से पहले ही एसयूवी पूरी तरह जल गई। एसयूवी स्थानीय निवासी काजल कोले की थी। आग लगने की वजह तकनीकी खराबी थी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और पुलिस-दमकल कर्मियों को घेर विरोध प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में एसयूवी जलती रही और वह तमाशबीन बन नजारा देखती रही। किसी भी पुलिसकर्मी ने दमकल विभाग को सूचित तक नहीं किया। स्थानीय लोगों के सूचना देने के बाद भी देर से दमकल पहुंची। आरोप यह भी है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आग में धधकती एसयूवी की मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी बुझाने की कोशिश तक नहीं की।
उधर, आग से दुकान खाक
उधर, हुगली जिले में ही शुक्रवार तडक़े उत्तरपाड़ा थानांतर्गत जेके स्ट्रीट स्थित एक दुकान आग से खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की खबर दमकल विभाग को दी तो दमकल की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग में बड़े नुकसान की खबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो