West Bengal Update एक परेश सीबीआइ कार्यालय में दूसरे अदालत में
पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी ने बुधवार को शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ की शरण ली वहीं तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल सीबीआइ कार्यालय पहुंचे।
कोलकाता
Published: May 18, 2022 02:45:53 pm
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के नेता और शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली। उन्होंने मंगलवार को सिंगल बेंच के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी। दूसरी ओर तृणमूल के विधायक परेश पाल कार्यालय सीबीआइ के बुलावे पर बुधवार को जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। पाल को चुनावी हिंसा से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था।
-------
आठ बजे की समय सीमा का पालन नहीं कर पाए थे मंत्री
मंत्री परेश अधिकारी को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मंगलवार को रात आठ बजे तक सीबीआइ कार्यालय में पहुंचने का आदेश दिया था। जिसका वे पालन नहीं कर पाए थे। हाईकोर्ट का यह आदेश उनकी पुत्री की राज्य के सरकारी स्कूल में हुई नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद सामने आया था। मंत्री मंगलवार की रात पौने आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे से पदातिक एक्सप्रेस में अपनी पुत्री के साथ सवार हुए थे। उन्हें सुबह सियालदह स्टेशन पहुंचना था। लेकिन वे बीच में ही कहीं उतर गए। इसके बाद उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में मंगलवार को आए सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी।
-------
अभिजीत सरकार हत्याकांड में परेश पाल से पूछताछ
इधर, बेलियाघाटा के तृणमूल विधायक परेश पाल बुधवार की सुबह सीबीआइ कार्यालय पहुंचे। उन्हें कांकुडग़ाछी के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार हत्याकांड के सिलसिले मेें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मृतक के परिजनों का दावा है कि अभिजीत हत्याकांड में परेश पाल की सीधी भूमिका थ। पाल ने हत्या के कुछ दिनों पहले उनके घर के सामने अभिजीत को बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। बुधवार को जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे परेश पाल ने कोई टिप्पणी देने से इंकार कर दिया। वहीं जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पाल से अभिजीत सरकार हत्याकांड में आरोपी बनाए गए लोगों के बारे में पूछताछ की गई है। जिनमें से कई जने अदालत की ओर से फरार घोषित किए जा चुके हैं।

West Bengal Update एक परेश सीबीआइ कार्यालय में दूसरे अदालत में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
