scriptशांतिपुर जहरीली शराब कांड: मुख्य शराब माफिया बर्दवान से गिरफ्तार | West Bengal: Poisonous liquor scandal: main alcohol Mafia arrested | Patrika News
कोलकाता

शांतिपुर जहरीली शराब कांड: मुख्य शराब माफिया बर्दवान से गिरफ्तार

– सीआईडी की टीम ने बर्दवान से दबोचा

कोलकाताDec 08, 2018 / 11:09 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West Bengal

शांतिपुर जहरीली शराब कांड: मुख्य शराब माफिया बर्दवान से गिरफ्तार

कोलकाता

सीआईडी ने शांतिपुर जहरीली अवैध देशी शराब कांड के किंगपिन व इलाके के मुख्य शराब माफिया जीवनकृष्ण पाल को शनिवार को बर्दवान ने गिरफ्तार किया। उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। मामले का एक अन्य आरोपी उत्तम महतो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एक सप्ताह पहले नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। 25 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे। घटना के बाद तत्काल प्रभाव से आबकारी विभाग के 3 अधिकारी सहति 11 कांस्टेबल निलंबित कर दिए गए थे। शांतिपुर थाने के प्रभारी को भी क्लोज कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आबकारी विभाग एवं पुलिस को अवैध देशी शराब के कारोबार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आबकारी विभाग और पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीआईडी मामले की जांच कर रही है। सीआईडी सूत्रों के अनुसार जीवनकृष्ण पाल शांतिपुर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब की सप्लाई करता था। इस मामले में पहले गणेश हल्दर एवं एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। चंदन महतो नामक एक शराब विक्रेता की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो