West Bengal जेल से बाहर आते ही रंगदारी मांगी, रोकने गई पुलिस पर बमबाजी कर धुआं धुआं किया इलाका
West Bengal के उत्तर 24 परगना जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जेल से हाल ही में छूटे नामी हिस्ट्रीशीटर ने पहले रंगदारी के लिए कारखाने पर बमबाजी की, पुलिस रोकने पहुंची तो उसे भी निशाना बनाया गया।
कोलकाता
Published: May 29, 2022 12:18:55 pm
कोलकाता. उत्तर २४ परगना जिले के खड़दह थानान्तर्गत पानीहाटी में शनिवार की रात को एक के बाद एक लगातार बमबाजी की गई। जेल से हाल ही में छूटे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चोर बापी व उसके गुर्गो ने पहले रंगदारी की मांग पर एक कारखाने को मालिक निशाना बनाया। खबर पाकर वहां पुलिस पहुंची तो पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर बम फेंके गए। तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय को भी निशाना बनाया गया। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले आरोपी को देर रात पुलिस ने उसके गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
---------
एंजेल्स नगर स्थित कारखाना था निशाने पर
चोर बापी व उसके गुर्गों ने पहले पानीहाटी के एंजेल्स नगर स्थित कारखाने को निशाना बनाया। कारखाने के मालिक से रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर उसे भयभीत करने के लिए उसके कारखाने में बमबाजी की गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खड़दह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हमलावरों की नाकेबंदी का प्रयास किया तो चोर बापी व उसके गुर्गों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर बम फेंकते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वार्ड कार्यालय में भी बमबाजी की गई।
----------
बाल बाल बचे पार्षद
हमलावरों ने पानीहाटी के तृणमूल के १३ नंबर वार्ड कार्यालय पर भी चार बम फेंके। जिनमें से तीन बम फटे। विस्फोट के कारण कार्यालय में रखे सामान को नुकसान पहुंचा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बमबाजी से थोड़ी देर पहले ही स्थानीय पार्षद जयंत दास ने पार्टी कार्यालय छोड़ा था। इसलिए वे बाल बाल बच गए।
-------
पुलिस के अभियान में चार गिरफ्तार
इधर वारदात के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ अभियान तेज किया। देर रात को नीमता व बेलघरिया इलाके से मुख्य आरोपी चोर बिशु व उसके गुर्गों समेत कुल चार जनों को गिरफ्त में लिया।
----------
कटमनी की लड़ाई बनी कानून व्यवस्था के लिए चुनौैती- राहुल सिन्हा
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल नेताओं और गुंडों के बीच शुरु हुई कटमनी की लड़ाई कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस प्रशासन असहाय नजर आ रहा है। बंगाल का मान सम्मान दिनों दिन खराब हो रहा है।

West Bengal जेल से बाहर आते ही रंगदारी मांगी, रोकने गई पुलिस पर बमबाजी कर धुआं धुआं किया इलाका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
