West Bengal: 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन,7 का तबादला
जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है उनमें दमयंती सेन, राजीव कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार, निशात परवेज, हुमायु कबीर आदि...

कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया। साथ ही 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है उनमें दमयंती सेन, राजीव कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार, निशात परवेज, हुमायु कबीर आदि प्रमुख है। दमयंती सेन जो कोलकाता पुलिस की एडीसीपी-1 थी उन्हें स्पेशल सीपी-2 बनाया गया है। राजीव कुमार मिश्रा को आईजी से एडीजी बनाया गया है। निशात परवेज डीआईजी से आईजी बनाया गया है। चंदननगार के सीपी हुमायू काबीर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
जिन सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है,उनमें अभिजीत बनर्जी, असीम खान, भोलानाथ पान्डेय, सुरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख हैं। अभिजीत बनर्जी बारासात के एसपी थे उन्हें डायमंडहार्बर पुलिस जिला का एसपी बनाया गया है। असीम खान एसीपी, बैरकपुर थे, उन्हें एसडीपीओ फरक्का बनाया गया है। भोलनाथ पाण्डेय डायमंडहार्बर पुलिस जिला के एसपी थे उन्हें एसपी होमगार्ड बनाया गया है। सुरेन्द्र सिंह एडिशनल एसपी, हुगली (ग्रमीण) थे उन्हें एडिशनल एसपी, हावड़ा (ग्रमीण) बनाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज