पश्चिम बंगाल अब देवी दुर्गा की भक्ति में डूबने को तैयार है। कोलकाता महानगर समेत पूरे राज्य में आस्था की बयार बहेगी।
पितृ पक्ष के अंत में मनाया जाने वाला महालया इस वर्ष बुधवार को है। महालया के बाद देवी का आगमन होता है। शारदीय नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठवें दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
कोलकाता•Oct 01, 2024 / 11:31 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Videos / Kolkata / पश्चिम बंगालः देवी दुर्गा की भक्ति में डूबने को तैयार, बहेगी आस्था की बयार