सीबीआइ की पूछताछ में न अनुव्रत पहुंचे न शैकत
- मवेशी तस्करी और कोयला तस्करी के मामले में किया गया था तलब
कोलकाता. सीबीआइ की ओर से मवेशी तस्करी के मामले में तृणमूल बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल और कोयला तस्करी मामले में तलब किए गए तृणमूल के विधायक शैकत मोल्ला शुक्रवार को जांच एजेंसी के कार्यालय नहीं पहुंचे। अनुव्रत और शैकत ने उन्हें १५-१५ दिनों की मोहलत देने की मांग की। अनुव्रत ने तो यह भी कहा कि जांच एजेंसी चाहे तो उनके बोलपुर स्थित आवास में आकर पूछताछ कर सकती है। वे इसी हफ्ते खराब तबीयत का हवाला देकर चुनावी हिंसा से जुड़े मामले में सीबीआइ की पूछताछ को नजरअंदात कर चुके हैं। वही कैनिंग (पूर्व) विधायक मोल्ला ने प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उपस्थिति में असमर्थता जताई।
------
शैकत ने भेजा ईमेल
तृणमूल विधायक शैकत को सीबीआइ ने शुक्रवार को एजेंसी के निजाम पैलेस कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से सीबीआइ को ईमेल भेजकर सूचित किया कि उनके मुवक्किल पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थ हैं। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मोल्ला का ईमेल प्राप्त होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मेल सीबीआइ के नई दिल्ली स्थित निदेशालय में उच्च अधिकारियों को अग्रेषित कर दिया गया है। निदेशालय तय करेगा कि मोल्ला को 15 दिन का समय दिया जाएगा या नहीं।
- मवेशी तस्करी और कोयला तस्करी के मामले में किया गया था तलब
कोलकाता. सीबीआइ की ओर से मवेशी तस्करी के मामले में तृणमूल बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल और कोयला तस्करी मामले में तलब किए गए तृणमूल के विधायक शैकत मोल्ला शुक्रवार को जांच एजेंसी के कार्यालय नहीं पहुंचे। अनुव्रत और शैकत ने उन्हें १५-१५ दिनों की मोहलत देने की मांग की। अनुव्रत ने तो यह भी कहा कि जांच एजेंसी चाहे तो उनके बोलपुर स्थित आवास में आकर पूछताछ कर सकती है। वे इसी हफ्ते खराब तबीयत का हवाला देकर चुनावी हिंसा से जुड़े मामले में सीबीआइ की पूछताछ को नजरअंदात कर चुके हैं। वही कैनिंग (पूर्व) विधायक मोल्ला ने प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उपस्थिति में असमर्थता जताई।
------
शैकत ने भेजा ईमेल
तृणमूल विधायक शैकत को सीबीआइ ने शुक्रवार को एजेंसी के निजाम पैलेस कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से सीबीआइ को ईमेल भेजकर सूचित किया कि उनके मुवक्किल पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थ हैं। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मोल्ला का ईमेल प्राप्त होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मेल सीबीआइ के नई दिल्ली स्थित निदेशालय में उच्च अधिकारियों को अग्रेषित कर दिया गया है। निदेशालय तय करेगा कि मोल्ला को 15 दिन का समय दिया जाएगा या नहीं।