West Bengal: फिदायीन दस्ता तैयार करने की कोशिश में थे संदिग्ध आतंकी
कोलकाताPublished: Jan 08, 2023 10:11:27 pm
कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी अपनी करतूतों का काला चि_ा खोल रहे हैं। जिहादी विचारधारा के प्रचार प्रसार में लगे दोनों फिदायीन दस्ते तैयार करने की कोशिश में थे। इसके लिए वे हथियार और विस्फोटक जमा करने की योजना पर काम कर रहे थे।


West Bengal: फिदायीन दस्ता तैयार करने की कोशिश में थे संदिग्ध आतंकी
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल के हत्थे चढ़े आइएसआइएस के दोनों संदिग्ध आतंकी हथियार और विस्फोटक जमा करने की योजना पर काम कर रहे थे। दोनों का मकसद फिदायीन दस्ते (आत्मघाती युवा) तैयार करना था। टिकियापारा से हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध उग्रवादियों से पूछताछ में एसटीएफ को यह सनसनीखेज जानकारी मिली है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक मो. सद्दाम और सईद हुसैन ने किसी बड़े लक्ष्य को निशाने बनाने के लिए पर्याप्त हथियार और विस्फोटकजमा करने की योजना बनाई थी। इस उद्देश्य के लिए सद्दाम आत्मघाती दस्ते या फिदायीन हमलावरों की संभावना को टटोल रहा था। युवाओं को जिहाद का पाठ पढ़ाकर अपने नापाक इरादे पूरे करने की कोशिश में था।
-------
टेलीग्राम में कोड वर्ड से संदेशों का आदान-प्रदान
एसटीएफ के मुताबिक दोनों के संपर्क पाकिस्तान वमध्य पूर्व के जिहादी संगठनों से पाए गए हैं। दोनों टेलीग्राम ऐप के सहारे कोड वर्ड में सांकेतिक भाषा के सहारे सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। गत दो साल के दौरान सद्दाम के आतंकी संगठन आइएसआइएस व इस्लामिक स्टेट से संबंध की जानकारी भी मिली है। आलिया यूनिवर्सिटी के एमटेक के छात्र सद्दाम के फोन और लैपटॉप में जिहादी वीडियो, फोटो मिले हैं। बर्बर हत्याओं के क्रूर वीडियो भी पाए गए हैं। जिनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
----
विदेश भेजने का मकसद था
दोनों से मिले उपकरणों की प्राथमिक जांच और पूछताछ में सामने आया है कि इस्लामिक स्टेट ने सद्दाम का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल से नए सदस्यों की भर्ती के लिए किया। सद्दाम को पढ़े-लिखे युवकों को जिहादी संगठनों के करीब लाने व प्रशिक्षण लेने के लिए विदेश भेजे जाने के लिए तैयार करने का काम सौंपा गया था। सद्दाम ने इसी के तह सईद हुसैन को नियुक्त भी कर लिया था। सद्दाम खुद भी विदेश भागने की योजना पर काम कर रहा था।
-------