
उत्तराखंड में टिहरी जिलान्तर्गत ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बुधवार की दोपहर हुए हादसे में पश्चिम बंगाल के पांच ट्रेकर समेत छह जनों की मौत हो गई। ट्रैकरों का वाहन अनियंत्रित होकर सै मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद उसमें रखे सिलेंडर में धमाका हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे राहत दल को सभी शव झुलसे हुए मिले। मारे गए मृतकों के साथियों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी माउंटेनरिंग क्लब कलकत्ता के सदस्य हैं। मृतकों की पहचान निलेश भुइया (23) प्रदीप दास (55) मदन मोहन भुइया (६१), झुमुर भुइया (59) देवमाल्या (43) व स्थानीय वाहन चाकर आशीष (36) के तौर पर हुई है। इनमें निलेश, मदनमोहन और झुमुर एक ही परिवार के सदस्य थे।
------
गंगोत्री ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे
वाहन में सवार ट्रेकर गंगोत्री जा रहे थे। उनके दल के कुछ अन्य सदस्य आगे के वाहनों में थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर राहत व बचाव अभियान चलाया गया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहन से झुलसे शव बाहर निकाले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन गिरते ही जोरदार धमाका हुआ।
स्थानीय नायब तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में चालक समेत पांच पुरुष और एक महिला सवार थे। वाहन चालक उत्तरकाशी जिले का है। बाकी के यात्री पश्चिम बंगाल के थे। वाहन करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।