scriptपश्चिम बंगाल केंद्र के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई, ममता के दो विधायकों ने लिया कोरोना का वैक्सीन | West Bengal: Two Mamata MLAs take Corona vaccine | Patrika News

पश्चिम बंगाल केंद्र के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई, ममता के दो विधायकों ने लिया कोरोना का वैक्सीन

locationकोलकाताPublished: Jan 16, 2021 10:02:49 pm

भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल स्वास्थ्य कर्मी और महामारी के खिलाफ जंग की अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता पहले चरण में टीकाकरण के पात्र हैं…

पश्चिम बंगाल केंद्र के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई, ममता के दो विधायकों ने लिया कोरोना का वैक्सीन

पश्चिम बंगाल केंद्र के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई, ममता के दो विधायकों ने लिया कोरोना का वैक्सीन

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों ने केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार को कोविड-19 का टीका लगवा लिया। उनकी पहचान भातार के विधायक सुभाष मंडल और कटवा विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी के रूप में की गई है। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुभाष मंडल ने शनिवार सुबह भातार राज्य सामान्य अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की।
भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल स्वास्थ्य कर्मी और महामारी के खिलाफ जंग की
अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता पहले चरण में टीकाकरण के पात्र हैं। वास्तव में, इस सप्ताह के शुरू में मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी आभासी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों से इस टीके को न लेने का आग्रह किया था। तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता अथवा वैक्सीन लेने वाले उक्त दोनों विधायकों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो