कोलकाता

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2021-सर्दी में गर्मी का अहसास

मौसम विभाग का अनुमान सप्ताह के अंत तक पूरे राज्य में सर्दी का मिजाज रहेगा

कोलकाताNov 24, 2021 / 10:44 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2021-सर्दी में गर्मी का अहसास

BENGAL WEATHER UPDATE 2021-कोलकाता। महानगर में गत कुछ दिनों से तापमान में बढोतरी से सर्दी में भी गर्मी का अहसास लोगों को हो रहा। उधर कोलकाता में सोमवार इस महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार से पहले सबसे गर्म दिन 25 अक्टूबर था जब अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री था। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार महानगर समेत आसपास के स्थानों में कोहरे से तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम ३२, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। यह स्थिति वायुमंडल में बहुत अधिक जलवाष्प के प्रवेश के कारण है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से पारा नीचे आएगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताह के अंत तक पूरे राज्य में सर्दी का मिजाज रहेगा। तटीय जिलों में बुधवार को बारिश हो सकती है। बुधवार से मौसम में तेजी से बदलाव के आसार हैं।मौसम विभाग ने देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड की स्थिति के बावजूद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के रुकने के लिए सेल्सियस में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया।

Home / Kolkata / WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2021-सर्दी में गर्मी का अहसास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.