मछुआरों-पर्यटकों के समुद्र में जाने पर रोक
उधर तूफान से संभावित खतरे को देखते हुए 13 मई तक मछुआरों-पर्यटकों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है । लालबाजार में मंगलवार से कंट्रोल रूम खुल गया है। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। असानी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस बीच मुख्य सचिव के नेतृत्व में तटवर्तीय जिलों के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा। नवान्न सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवान्न से नागरानी कर रही है।
---
उधर तूफान से संभावित खतरे को देखते हुए 13 मई तक मछुआरों-पर्यटकों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है । लालबाजार में मंगलवार से कंट्रोल रूम खुल गया है। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। असानी से निपटने के लिए राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस बीच मुख्य सचिव के नेतृत्व में तटवर्तीय जिलों के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा। नवान्न सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवान्न से नागरानी कर रही है।
---
आपदा से निपटने को इंतजाम
नवान्न की तरफ से आपदा से मुकाबले के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। नवान्न सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से भी सभी तरह की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों को बारिश ज्यादा होने पर लोगों को विभिन्न स्कूलों में रखने का निर्देश दिया गया है।असानी के मद्देनजर समुद्र तट किनारे जिला प्रशासन की ओर से माइक से प्रचार किया जा रहा है। दीघा, मंदारमणि-बाकखाली में जो पर्यटक सैर के लिए गए हैं उनको समुद्र से दूर रखने का निर्देश दिया गया।दूसरी तरफआपदा प्रबंधन विभाग में कंट्रोल रूम खोला गया है वहां से २४ घंटे संपर्क रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तर-दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर जिलों को नवान्न के साथ संपर्क रखने का निर्देश दिय़ा है। साथ ही राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन मुकाबला विभाग की तरफ से भी अलीपुर मौसम विभाग के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा है। इसके अलावा राज्य विद्युत विभाग ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बारिश के मौसम में आंधी-तूफान को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से कंट्रोल रूम खोला गया है। यहां पर बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे।
नवान्न की तरफ से आपदा से मुकाबले के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। नवान्न सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से भी सभी तरह की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों को बारिश ज्यादा होने पर लोगों को विभिन्न स्कूलों में रखने का निर्देश दिया गया है।असानी के मद्देनजर समुद्र तट किनारे जिला प्रशासन की ओर से माइक से प्रचार किया जा रहा है। दीघा, मंदारमणि-बाकखाली में जो पर्यटक सैर के लिए गए हैं उनको समुद्र से दूर रखने का निर्देश दिया गया।दूसरी तरफआपदा प्रबंधन विभाग में कंट्रोल रूम खोला गया है वहां से २४ घंटे संपर्क रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तर-दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर जिलों को नवान्न के साथ संपर्क रखने का निर्देश दिय़ा है। साथ ही राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन मुकाबला विभाग की तरफ से भी अलीपुर मौसम विभाग के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा है। इसके अलावा राज्य विद्युत विभाग ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बारिश के मौसम में आंधी-तूफान को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से कंट्रोल रूम खोला गया है। यहां पर बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे।