WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022-महानगर में दिनभर बादल, शाम को बरसे मेघ
तेज हवा के साथ प्री मानसून की बौछारें, दार्जिलिंग में भारी बारिश
कोलकाता
Published: June 09, 2022 11:48:20 pm
BENGAL WEATHER कोलकाता। महानगर में गुरुवार सुबह से शाम तक आकाश में छाए बादलों के बाद देर शाम करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ प्री मानसून की बौछारें पड़ी। पिछले कई दिनों से उमस, गर्मी का सामना कर रहे महानगरवासियों को इससे राहत मिली। अगले 24घंटों के दरम्यान कोलकाता में गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। विभाग की ओर से महानगरवासियों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बंगाल में बारिश होगी जबकि दक्षिण बंगाल नमी की समस्या से निजात मिलने में कुछ देर हो सकती है। उधर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर बंगाल में प्रवेश के साथ ही दार्जिलिंग में भारी बारिश हुई। दार्जिलिंग के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हुई।बारिश के कारण पहाड़ कोहरे से ढक गए। दिन भर बारिश के कारण स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक दार्जिलिंग में बारिश की संभावना है।दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी शुरुआत की सामान्य तिथि से कम से कम चार दिन पहले पश्चिम बंगाल में पहुंच गया और राज्य के उप-हिमालयी जिलों के कुछ हिस्सों पर छा गया है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी ओडिशा के तटीय हिस्से और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने और बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी।मौसम विभाग ने मॉनसून की शुरुआत के कारण 8 जून की सुबह तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

WEST BENGAL WEATHER UPDATE 2022-महानगर में दिनभर बादल, शाम को बरसे मेघ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
