scriptWEST BENGAL WEATHER NEWS | WEST BENGAL WEATHER ALERT 2023-दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी | Patrika News

WEST BENGAL WEATHER ALERT 2023-दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

locationकोलकाताPublished: Jul 29, 2023 06:41:26 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कोलकाता में छितराई बरसात जारी

 

WEST BENGAL WEATHER ALERT 2023-दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
WEST BENGAL WEATHER ALERT 2023-दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
BENGAL WEATHER ALERT 2023 कोलकाता। मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है जबकि कोलकाता में लगातार शुक्रवार को भी छितराई बरसात हुई। शनिवार से रविवार तक सभी दक्षिणी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग ने कहा कि चक्रवात पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है। इसके चलते इस बार दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होगी। तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चलेंगी। चक्रवात के कारण दोनों 24 परगना, मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता के अलावा पुरुलिया, झाडग़्राम, बांकुरा, दो वर्तमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होगी।मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक संजीव बंद्योपाध्याय ने कहा उत्तर बंगाल में अगले 5 दिनों तक, मुख्य रूप से ऊपरी 5 जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कुछ उत्तरी दिनाजपुर, मालदा में भारी बारिश होगी। 29 जुलाई के बाद बारिश की मात्रा बढ़ेगी।कोलकाता और आसपास के जिलों में भारी बारिश. अगले 2-3 घंटों में हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना बारिश से भीग सकते हैं। दक्षिण बंगाल में नमी की गड़बड़ी का अनुभव होगा और छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होगी।तटीय जिलों में वर्षा अधिक हो सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.