scriptबंगाल में भारी बारिश के आसार, गुरुवार से लगातार बरसेंगे बदरा | West Bengal weather update | Patrika News

बंगाल में भारी बारिश के आसार, गुरुवार से लगातार बरसेंगे बदरा

locationकोलकाताPublished: Jul 02, 2020 01:24:30 am

पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से…

बंगाल में भारी बारिश के आसार, गुरुवार से लगातार बरसेंगे बदरा

बंगाल में भारी बारिश के आसार, गुरुवार से लगातार बरसेंगे बदरा

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि मानसून की वजह से बने जलवाष्प के कारण गुरुवार से लगातार बारिश होगी। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में भी भारी बारिश रिकॉर्ड किया जाएगा। उत्तर बंगाल में तो रेड अलर्ट पहले से ही जारी है। वहां मंगलवार से ही बारिश हो रही है जो इस सप्ताह भर जारी रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कह दिया है। आपदा प्रबंधन टीम को भी तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस अधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से लोग बारिश के साथ गर्मी से परेशान रहे हैं। विभाग ने संभावना जताई है कि अगले सप्ताह में लगातार बारिश से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो