script

WEST BENGAL WEATHER 2021-जल मंदिर में तब्दील हुआ दिगंबर जैन उपवन मंदिर

locationकोलकाताPublished: Jul 30, 2021 11:05:00 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

थमी बारिश, पर कई जगह जलजमाव, महानगर में 158.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज,लगातार बारिश के बाद लुढक़ा पारा

WEST BENGAL WEATHER 2021-जल मंदिर में तब्दील हुआ दिगंबर जैन उपवन मंदिर

WEST BENGAL WEATHER 2021-जल मंदिर में तब्दील हुआ दिगंबर जैन उपवन मंदिर

BENGAL WEATHER UPDATE2021-कोलकाता. महानगर में गुरुवार से जारी बारिश का दौर शुक्रवार सुबह थम तो गया, लेकिन अनेक हिस्सों में जलजमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेलगछिया स्थित श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन उपवन मंदिर गत 2 दिन की भरपूर बारिश के कारण जल मंदिर के रूप में तब्दील हो गया है। दिगम्बर जैन समाज कोलकाता के कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि बारिश से यहां कमर तक पानी भरा होने के कारण मंदिर में प्रवेश करना मुसीबत बन गया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम के अधिकारी जल्द से जल्द मंदिर से बरसाती पानी निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।उधर महानगर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। महानगर के बेलगछिया, टाला पार्क, बीटी रोड, सिंथी मोड़, राम मंदिर समेत कई इलाके बरसाती पानी से लबालब हो गए तो चिनार पार्क और हवाई अड्डे जैसे पॉश इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा। एमजी रोड, सूर्यसेन स्ट्रीय, अम्हस्र्ट स्ट्रीट सीआर एवेन्यू, बड़ाबाजार के कुछ इलाकों में भी बरसाती पानी जमा हो गया था जो शुक्रवार दोपहर बाद धीरे-धीरे कम हुआ।बरसाती पानी जमा होने के चलते चिनार पार्क से हवाई अड्डे तक जाने में लगभग 2 घंटे लग रहे हैं, जबकि हवाई अड्डे जाने के लिए अधिक से अधिक 20 मिनट ही लगते हैं। लगातार बारिश के कारण महानगर का पारा लुढक़ा है। अलीपुर मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम और अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। जबकि पिछले 3 घंटे के दौरान कोलकाता में 158.8 मिलीमीटर बारिश हुई जो रविवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं और फिलहाल कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो