केबल टीवीः ऑपरेटरों के लिए क्या है जरूरी ?
- महानगर में अब भी केबल ऑपरेटरों की ओर से कोई विशेष पैकज की घोषणा नहीं की गई है। शहरवासियों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को निगम मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम ने शहर के विभिन्न केबल ऑपरेटरों और एमएसओ(मलटी सिस्टम ऑपरेटर) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

- मेयर ने बैठक में केबल ऑपरेटरों और एमएसओ को दिया निर्देश
कोलकाता. महानगर में अब भी केबल ऑपरेटरों की ओर से कोई विशेष पैकज की घोषणा नहीं की गई है। शिकायतें आ रही हैं कि अलग-अलग जगह केबल ऑपरेटर्स व उनके सहयोगी शहरवासियों से मनमर्जी पैकेज की डिमांड कर रहे हैं। इससे शहरवासियों में भ्रम फैल रहा है। शहरवासियों की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को निगम मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम ने शहर के विभिन्न केबल ऑपरेटरों और एमएसओ(मलटी सिस्टम ऑपरेटर) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मेयर के अलावा राज्य की स्वास्थ्य व कल्याण मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, राज्य के श्रम विभाग के मंत्री मलय घटक, सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार और निगम आयुक्त खलील अहमद मौजूद थे। बैठक के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के सभी केबल ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अपने पैकेज तैयार करें। पैकेज के तैयार होते ही वे उसे टीवी के अपने चैनल पर विस्तृत जानकारी के साथ हिंदी और बांग्ला भाषा में प्रसारित करें। साथ ही दूसरे चैनलों पर इसकी जानकारी दें ताकि हर ग्राहक आपके पैकेज के बारे में जान सके।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज