scriptनोबल विजेता अभिजीत के बारे में क्या बोले सौरव गांगुली? | What did Sourav Ganguly say about Nobel winer Abhijeet Banerjee | Patrika News

नोबल विजेता अभिजीत के बारे में क्या बोले सौरव गांगुली?

locationकोलकाताPublished: Oct 15, 2019 08:45:51 pm

दिल्ली से मंगलवार को कोलकाता पहुंचे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अभिजीत विनायक बनर्जी (Abhijeet Vinayak Banerjee) की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि से…

नोबल विजेता अभिजीत के बारे में क्या बोले सौरव गांगुली?

नोबल विजेता अभिजीत के बारे में क्या बोले सौरव गांगुली?

कोलकाता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने नोबल पुरस्कार विजेता (Novel Prize Winer) अभिजीत विनायक बनर्जी (Abhijeet Vinayak Banerjee) के संबंध में मंगलवार को बड़ा बयान दिया। सौरभ गांगुली और अभिजीत विनायक बनर्जी दोनों ने सोमवार एक ही दिन शीर्ष उपलब्धि हांसिल की थी। बंगाल (West Bengal) के लाल अभिजीत बनर्जी ने नोबल पदक जीता था तो सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे।
दिल्ली से मंगलवार को कोलकाता पहुंचे सौरव गांगुली ने अभिजीत विनायक बनर्जी की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि से बड़ा बताया। अभिजीत विनायक बनर्जी से संबंधित पत्रकारों के सवाल के जवाब में सौरव गांगुली ने कहा एक ही शहर के होने के बावजूद वे उन्हें व्यक्तिगत चौर पर नहीं जानते हैं, लेकिन उन्होंने उनसे बड़ी उपलब्धि हांसिल की है।
सौरव गांगुली ने कहा अभिजीत विनायक बनर्जी की उपलब्धि बड़ी उपलब्धि है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं उनसे कभी नहीं मिला, लेकिन मैंने उनकी उपलब्धियों के बारे में पढ़ा। वह एक विशेष व्यक्ति हैं। वह जल्द ही नोबेल पुरस्कार विजेता से मिलने की उम्मीद करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो