scriptफिल्म निर्माता महेश भट्ट ने यह क्या कह दिया सोशल मीडिया पर, कहीं यह पीएम मोदी के खिलाफ तो नहीं … | What filmmaker Mahesh Bhatt said on the social media | Patrika News

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने यह क्या कह दिया सोशल मीडिया पर, कहीं यह पीएम मोदी के खिलाफ तो नहीं …

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 10:42:52 pm

‘‘देश में असुर शक्तियां तेजी बढ़ रही है, जो मानव जीवन के लिए खतरा है। एक देवी ने जन्म लिया है। वह असुर शक्तियों का संहार करेंगी। देवी कौन है? असुर शक्ति का तात्पर्य किससे है…

Kolkata West Bengal

LS POLL: फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने यह क्या कह दिया सोशल साइट पर, कहीं ये पीए मोदी के खिलाफ तो नहीं …

कोलकाता
जानेमाने फिल्म निर्माता महेश भट्ट लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से खुली जंग लड़ रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आए। ट्वीटर पर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रचार अभियान का वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि ‘‘देश में असुर शक्तियां तेजी बढ़ रही है, जो मानव जीवन के लिए खतरा है। एक देवी ने जन्म लिया है। वह असुर शक्तियों का संहार करेंगी, ताकि उनके बच्चे शांति से जी सकें। वह मां हैं। उनका हृदय प्रेम से भरा है। वहीं नफरत को रोक सकती हैं। ’’
महेश भट्ट ने मां और दानव शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया है, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है। महेश भट्ट का यह ट्वीट कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में तेजी से वायरल हो रहा है।
लगभग एक सप्ताह पहले तृणमूल समर्थकों की ओर से सोशल नेटवर्र्किंग साइट पर पार्टी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में कुछ महिलाएं ममता बनर्जी के समर्थन में बयान देते दिख रही हैं। अंत में ममता बनर्जी की तस्वीर एवं तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिन्ह लगा एक पोस्टर दिख रहा है और उस पर वोट देने की अपील की जा रही है।
राजनीति के जानकार महेश भट्ट के इस पोस्ट को ममता और नरेन्द्र मोदी से जोड़ कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी ने महेश भट्ट को सपरिवार बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया था। महेश भट्ट सपरिवार समारोह में शामिल भी हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो