scriptक्या बदलेगा बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम ? | What will the Bagdogra airport name change? | Patrika News

क्या बदलेगा बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम ?

locationकोलकाताPublished: Jul 26, 2019 02:18:04 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम बदला जाए क्योंकि यह महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है जबकि इसका नाम एक छोटे से इलाके पर आधारित है।

kolkata west bengal

क्या बदलेगा बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम ?

 

बागडोगरा . बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम बदलने को लेकर जोर-शोर से चर्चा चल रही है। नाम क्या हो? इसको लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में वाणिज्यिक संस्था की ओर से एक पत्र एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा है जिसमें अनुरोध किया गया था कि बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम बदला जाए क्योंकि यह महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है जबकि इसका नाम एक छोटे से इलाके पर आधारित है। इसी बात को लेकर अलग-अलग स्तर से दबाव बनाया जा रहा है। एक वर्ग का कहना है कि उत्तरबंग का नाम रोशन करने वाले बीर चिरा राय के नाम पर ही बागडोगरा हवाई अड्डे का नाम रखा जाए। राज्य के पयर्टक मंत्री गौतम देब ने भी बागडोगरा हवाई अड्डा का नाम बदलाव का समर्थन किया है पर वह नाम कौन सा होगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। उत्तरबंग के फिल्मी निर्देशक अर्जुन बर्मन का कहना है कि चिरा राय वीर सैनिक व सेनापति रहे हैं, पर उनको लेकर न ही किसी पाठ्यपुस्तक में स्थान मिला है और आज की पीढ़ी ही उनके बारे में काफी कम जानती है। ऐसे में उत्तरबंग का सबसे बड़ा हवाई अड्डे का नाम यदि उनके नाम पर पड़ता है तो लोगों को उनके प्रति अधिक जानकारी होगी। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक पी.सुब्रमणी ने बताया कि यदि ऐसा कोई प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास आता है तो उसे प्रबन्धन को भेजा दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो