scriptजब गजराज ने फिर मचाया उत्पात, तो दहशत में आए ग्रामीण | When Gajraj caused uproar again, villagers came in panic | Patrika News

जब गजराज ने फिर मचाया उत्पात, तो दहशत में आए ग्रामीण

locationकोलकाताPublished: Jan 22, 2020 10:11:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: When Gajraj caused uproar again, villagers came in panic, पहले घुसा गांव में, फिर तोड़ डाली झोपड़ी और बोरे से धान निकाल जमकर किया भोजन , पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाने के नेगुडिया गांव में गजराज ने मचाया कहर

जब गजराज ने फिर मचाया उत्पात, तो दहशत में आए ग्रामीण

जब गजराज ने फिर मचाया उत्पात, तो दहशत में आए ग्रामीण

कोलकाता/ खडग़पुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना के नेगुडिया गांव में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत हैं। गौरतलब है कि एक हाथी ने नेगुडिया गांव में प्रवेश कर विश्वनाथ मुर्मू नामक व्यक्ति की झोपड़ी तोड़ डाली। झोपड़ी में रखे बोरे से धान निकालकर खाने लगा। हाथी को देखते ही विश्वनाथ और उसके परिजनों ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर किसी तरह से गांव हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली। घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी इलाके मे पहुंचे। वन विभाग का कहना है कि विश्वनाथ को सरकारी साहयता दी जाएगी। वन कर्मियों का कहना है कि जल्द ही हाथी को खदेड़ा जाएगा और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
—- उधर हाथी के हमले में मृतक के परिजनों को सहायता
खडग़पुर. हाथी के हमले में हुई मौत के बाद प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 3 लाख की सरकारी सहायता दी गई। जिला वन भूमि विभाग के कर्माध्यक्ष नेपाल सिंह ने बुधवार को स्थानीय पंचायत कौशिक की मौजूदगी में तीन लाख का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा। गौरतलब है कि शालबनी थाना अंतर्गत टांगाशोल गांव में हाथी के हमले से पांच दिन पहले कालीपद महतो (51) की मौत हो गई थी। वह टांगाशोल गांव का निवासी था। टांगाशोल गांव में शुक्रवार देर रात तीन हाथी घुस गए थे। कालीपद अपने घर से नित्यकर्म के लिए निकला था तो एक हाथी ने उसके मकान को तोड़ डाला और दूसरे हाथी ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो