scriptममता का नया नारा, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा | Who hits us will be shattered-Mamata | Patrika News

ममता का नया नारा, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा

locationकोलकाताPublished: Jun 05, 2019 04:29:24 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

बाबुल का जवाब, टीएमसी को लोग बंगाल की खाड़ी से दूर फेंक देंगे

kolkata

ममता का नया नारा, हमसे जो टकराया चूर-चूर हो जाएगा

कोलकाता. जय श्री राम के नारे को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने की होड़ मच गई है। दोनों पार्टियां इस मसले पर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं। इस मसले पर राज्य की जनता का क्या कल्याण होगा? यह तो वक्त ही बताएगा, पर यह मसला जल्द सुलझने वाला लग नहीं रहा है। तृणमूल कांग्रेस नारे के जवाब नारे से दे रही है। पत्र का पत्र जवाब पत्र से दे रही है। राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने ईद के मुबारक मौके पर कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नारा है। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं। भाजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ममता पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में गंदी बदबूदार हिंसा में लिप्त राजनीति करने वाले और पुराने जमाने के वो लोग हैं, जिन्होंने जय श्री राम का राजनीतिकरण किया। उनसे कहूंगा कि आपके ख्यालों में अगर राम हैं, तो कुछ अच्छा होगा, आपके गुस्से में भी अगर राम हैं तो कुछ अच्छा ही होगा। उन्होंने कहा कि अभी ममता बीजेपी पर चिल्लाकर धमकी दे रही थीं। मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी एक्सपायरी डेट अब पास में है और इंशा अल्लाह बंगाल के लोग उनकी टीएमसी को जल्द से जल्द बंगाल की खाड़ी से दूर फेंक देंगे। सुप्रियो ने ममता पर किसी भी धर्म का सम्मान ना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्म का सम्मान नहीं करतीं और उनका समय, स्थान के हिसाब से कोई फैसला नहीं होता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो