scriptक्यों विजयवर्गीय कहे कि रावण की तरह अहंकारी ममता का भी होगा अंत | Why BJP says That like the Ravana, egoistic Mamta will end soon | Patrika News
कोलकाता

क्यों विजयवर्गीय कहे कि रावण की तरह अहंकारी ममता का भी होगा अंत

कैलाश बोले, रावण को भी याद थे बहुत सारे मंत्र
 

कोलकाताMar 20, 2019 / 10:56 pm

Manoj Singh

kolkata

क्यों बाबुल कहे कि रावण की तरह अहंकारी ममता का भी होगा अंत

लोकसभा चुनाव करीब आते ही पूजा-पाठ के मंत्र तो तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में खुद को वास्तविक धार्मिक होने का दावा पेश करने और एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला तेज हो गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हिन्दू शाों के संस्कृत मंत्रों की प्रतियोगिता करने की चुनौती देने के दूसरे दिन भाजपा ने पलटवार करते हुए उन्हें अत्याचारी रावण कहा।
कोलकाता
लोकसभा चुनाव करीब आते ही पूजा-पाठ के मंत्र तो तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में खुद को वास्तविक धार्मिक होने का दावा पेश करने और एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला तेज हो गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हिन्दू शाों के संस्कृत मंत्रों की प्रतियोगिता करने की चुनौती देने के दूसरे दिन भाजपा ने पलटवार करते हुए उन्हें अत्याचारी रावण कहा।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ट्वीट कर रामायण का प्रसंग उठाते हुए ममता बनर्जी पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि रावण को भी पूजा-पाठ के बहुत से मंत्र याद थे। लेकिन उसका आचरण धर्म के खिलाफ था। जैसे रावण अहंकारी था वैसे ही आपका व्यवहार भी अहंकारों से भरा है। अन्यायी और अत्याचारी सत्ता का एक ना एक दिन अवश्य अंत होता है। पश्चिम बंगाल में जल्द ही सुशासन स्थापित होगा। इसके बाद विजयवर्गीय के समर्थकों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया। इससे पहले गत मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ तिलक लगाने से पूजा नहीं होती है। मोदी और शाह को संस्कृत के कितने मंत्र याद हैं। आईए हम से प्रतियोगिता कीजिए। ममता बनर्जी ने भाजपा पर राम मंदिर बनाने में विफल होने और इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप भी लगाया। ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार दुर्गापूजा और छठ पूजा की छुट्टी देती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो